मनबढों ने मजदूर को पीटा, कोतवाली मे दी नामजद तहरीर।

मनबढों ने मजदूर को पीटा, कोतवाली मे दी नामजद तहरीर।

मनबढों ने मजदूर को पीटा, कोतवाली मे दी नामजद तहरीर। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर गांव में मजदूर मनोज कुमार पासी गांव के ही चार लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। तथा घायल मजदूर को जातिसूचक गालियां और धमकी भी दी

मनबढों ने मजदूर को पीटा, कोतवाली मे दी नामजद तहरीर।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर गांव में मजदूर मनोज कुमार पासी गांव के ही चार लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। तथा घायल मजदूर को जातिसूचक गालियां और धमकी भी दी गई। मामले की तहरीर मजदूर द्वारा कोतवाली में दी गई है।
मालूम हो कि मनोज कुमार पासी अपने पत्नी के ननिहाल में सपरिवार रहता है और लॉक डाउन होने के कारण पड़ोस के ही एक मकान पर काम मांगने गया था। इसी दौरान पड़ोस के ही कुछ लोग गेहूं की थ्रेसरिंग कर रहे थे ऐसे में सारा धूल और भूसे का कण इधर आ रहा था तो मनोज ने जब थ्रेसरिंग कर रहे लोगो से कहा कि मशीन का मुंह घुमा ले
जैसे ही यह कहा तो पड़ोसियों ने मजदूर को ही मारपीट कर घायल कर दिया और जातिसूचक गालियां भी दी। मामले को लेकर मजदूर द्वारा कोतवाली पुलिस को चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर तत्काल मनबढ़ लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel