जिलाधिकारी के लाकडाऊन आदेश का मोरम माफिया कर रहा उल्लंघन

जिलाधिकारी के लाकडाऊन आदेश का मोरम माफिया कर रहा उल्लंघन

जिलाधिकारी के लाकडाऊन आदेश का मोरम माफिया कर रहा उल्लंघन रात्रि मे यमुना का सीना चीरकर के डम्प करने मे लगे खनन माफियाफतेहपुर, क्षेत्रीय पुलिस के साये मे होता खनन,साये की तरह पुलिस के लोग करते है पत्रकारों का पीछा-फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली चौकी मे यमुना का सीना रात्रि को चीर

जिलाधिकारी के लाकडाऊन आदेश का मोरम माफिया कर रहा उल्लंघन


रात्रि मे यमुना का सीना चीरकर के डम्प करने मे लगे खनन माफिया
फतेहपुर, क्षेत्रीय पुलिस के साये मे होता खनन,साये की तरह पुलिस के लोग करते है पत्रकारों का पीछा
-फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली चौकी मे यमुना का सीना रात्रि को चीर कर मोरम माफिया करोडों की मोरम डम्प करने मे लगे हुयें है दर्जनों डम्फर से ठुलाई करवा के डम्प की जाती है मोरम,रात्रि मे जेसीबी और पोकलैन्ड से हो रहा अवैध बालू खनन धड़ल्ले से चल रही पोकलैण्ड मशीने,सत्ता की हनक और पैसे की खनक के असर के आगे पुलिस के कुछ जवान देते है पहरा, इस समय जनपद की सीमा सील होने और लाकडाऊन की स्थिति मे किसी की नजर नही जा पा रही है अवैध मोरम खनन पर वही जब कैमरा चला तो दूर से देख रहा मफिया के अन्दर हलचल पैदा हो गयी
अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा के प्रयास यमुना क्षेत्र में तो अभी तक सार्थक सिद्ध हो रहे हैं मगर जिले की यमुना सीमा से अवैध मोंरम खनन को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। बता दें कि इन दिनों यमुना से रात्रि के साये मे भारी मात्रा मे मोरम निकाल कर फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली चौकी मे डम्प करने मे माफिया लगे हुये है,और मोरम माफियाओं की नजर मोरम पर लगी हुयी है वहां रात्रि के समय बेरोक टोक अवैध खनन जारी है पोकलैण्ड मशीने धरती की कोख खाली करने में जुटी हैं। ललौली पुलिस इस पूरे मामले में अभिनाज्ञानयता  जाहिर कर रही है  इसलिए उनकी आंखें बंद हैं। वहीं खनन विभाग सत्ता की हनक के आगे बेबस चुप्पी साधे है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो पोकलैण्ड मशीने और  दो जेसीबी और एक दर्जन डम्फर रात्रि मे लग जाते हैऔर घाट से मोरम निकाल कर जहा से दतौली घाट का रास्ता जाता है वही बगल मे डम्प की जा रही है जहां पर ओती खदान नम्बर 4 का बोर्ड लगा हुआ है फतेहपुर से बांदा जाते समय दाहिने हाथ पर यह बोर्ड लगा हुआ है और खनन के बाद सारी खनन मे लगी मशीनें वही पास स्थिति एक बाग में खडी हो जाती है,खनन में लगे डम्फर बहुवा क्षेत्र मे दर्जनों भट्ठे के लिए ईन्ही डम्फरों से बालू और  पीली मिट्टी लिए उपयोग किये जाते है यमुना के किनारे के कई गाँव सेफ जोन माने जाते हैं और खुदाई के लिए मशहूर है। इसीलिए यहां खनन माफिया हमेशा सक्रिय रहते हैं। वहीं इस मामले की मे पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खडा हो रहा है कि ईस आपात स्थिति मे कोरोना  की वैश्विक महामारी से जिले की सीमायें सील है तो मोरम माफिया इसी का फायदा उठा कर सेफ जोन मानकर अवैध मोंरग खनन करवाने मे लगे हुये है  भला अब सफेदपोशों से कौन लड़ सकता है सो दरोगा जी ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। वहीं इस अवैध खनन से लोड होकर भोर पहर बहुआ जा रहे डम्फर के एक ड्राइवर ने बताया कि हम इस पीली मिट्टी को समय देखकर भट्ठो पर पहुचा देते है उससे पूछा गया तो कौन यह खनन करवा रहा है तो बता नही पाया कि खनन कौन करा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel