पैरोल पर 26 बंदियों को फिर मिली जमानत 116 पहले ही हुए रिहा

पैरोल पर 26 बंदियों को फिर मिली जमानत 116 पहले ही हुए रिहा

सुल्तानपुर_सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार से अभी तक करीब 116 बंदियो को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है।जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार गठित की गई समिति के न्यायाधीश पी.के.जयंत (अपर जिला न्यायाधीश) एवं हरीश कुमार (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) तथा देवर्षि देव (सिविल जज /न्यायिक मजिस्ट्रेट) व द्वारा अमिता दुबे (जिला कारागार अधीक्षक) कारापाल

सुल्तानपुर_सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार से अभी तक करीब 116 बंदियो को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है।जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार गठित की गई समिति के न्यायाधीश पी.के.जयंत (अपर जिला न्यायाधीश) एवं हरीश कुमार (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) तथा देवर्षि देव (सिविल जज /न्यायिक मजिस्ट्रेट) व द्वारा अमिता दुबे
(जिला कारागार अधीक्षक) कारापाल अभूतपूर्व पाठक तथा उप-कारापाल शेषनाथ यादव नयन कमल सिंह , संजय राय की उपस्थिति में आज कुल 26 बंदियो को रिहा किया गया। इस प्रकार यह संख्या सैकड़ा पार कर गयी है।जिसमे एक महिला भी सम्मलित है। मालूम हो कि जिला जज तनवीर अहमद के आदेशानुसार सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह जानकारी सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित करने के उपरांत दी गई।इससे प्रकार करीब 116 बन्दी अभी तक पैरोल पर छोड़े जा चुके हैं।पता चला है कि अभी और भी बन्दी इसी प्रकार सशर्त छोड़े जाएंगे।मंगलवार को दो किशोर बन्दी भी अंतरिम जमानत पर अपने घर पहुँचे हैं।हफ्ते भर पूर्व करीब 76 बंदियों को पहले ही चरण में पैरोल जमानत मिली चुकी थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel