कठौता में पिता के निधन पर आयोजित भोज न करके मुख्यमंत्री राहतकोश मे दी मदद।

कठौता में पिता के निधन पर आयोजित भोज न करके मुख्यमंत्री राहतकोश मे दी मदद।

कठौता में पिता के निधन पर आयोजित भोज न करके मुख्यमंत्री राहतकोश मे दी मदद। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। लॉकडाउन में जनसहायता की नई मिसाल देखने को मिली है। गोपीगंज क्षेत्र के कठौता गांव निवासी रमेश चंद्र मिश्र के परिवार ने पिता के निधन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्कार न

कठौता में पिता के निधन पर आयोजित भोज न करके मुख्यमंत्री राहतकोश मे दी मदद।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। लॉकडाउन में जनसहायता की नई मिसाल देखने को मिली है। गोपीगंज क्षेत्र के कठौता गांव निवासी रमेश चंद्र मिश्र के परिवार ने पिता के निधन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्कार न सिर्फ ब्रह्मभोज करने से मना कर दिया बल्कि लोगों को खिलाने में लगने वाली राशि में से एक लाख रुपये की मदद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में दान कर दी। रमेशचंद्र के पिता रामकृष्ण का निधन हो गया है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अन्य लोगों को भी आपदा की घड़ी में इलाज और गरीबों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel