
इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही-मसूद आलम खाँ
गरीबों को मुफ्त में बांटा अनाज व राहत सामिग्री लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद में एकजुट हुए समाजसेवी व बसपा,कांग्रेस नेता ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-देश में लॉक डाउन का समय जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे वैसे गरीबों की स्थितियां गंभीर होती जा रही है।गरीबो की सहायता में शासन प्रशासन के साथ ही
गरीबों को मुफ्त में बांटा अनाज व राहत सामिग्री
लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद में एकजुट हुए समाजसेवी व बसपा,कांग्रेस नेता
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा-
देश में लॉक डाउन का समय जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे वैसे गरीबों की स्थितियां गंभीर होती जा रही है।गरीबो की सहायता में शासन प्रशासन के साथ ही समाजसेवी व अन्य पार्टी के नेता पदाधिकारी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।

बसपा नेता मसूद आलम ख़ाँ व प्रख्यात समाज सेवियों द्वारा गरीबों लिए व्यापक बीड़ा उठाया गया है।ऐसे गरीबों को चिन्हित कर उनके घरों पर राशन भेजने का काम शुरू कर दिया है जो भूख,व राशन के लिए लॉक डाउन का उलंघन करने के लिए मजबूर थे।
प्रख्यात समाज सेवियों द्वारा अब इनके इनके घरों पर ही राशन सहित रोज मर्रा की तमाम अन्य सामग्री को वाहन के द्वारा पहुँचाया जा रहा है।
गरीबों औऱ जरूरत मंदों में कोई वंचित न रहे इसके लिए वालियंटर द्वारा ऐसे लोगों की चिन्हित कर उनकी सूची लगातार तैयार की जा रही है जिससे वास्तविक लोगों तक राशन और रोज मर्रा की उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं को पहुँचाया जा सके।लगभग हजारों लोगों की सूची तैयार होने के बाद अब उनके घर राशन पहुँचाये जा रहे हैं ।
गरीबों के लिए की गई यह व्यापक व्यवस्था को बसपा नेता मसूद अलाम ख़ाँ, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद सादिर ख़ाँ, व ऐम्स इंटर नेशनल स्कूल के प्रबंधक मतलूब खान ,व प्रख्यात समाज सेवी हाजी मुश्फिक ख़ाँ द्वारा किया गया । साथ ही कॉंग्रेस नेता राघवराम मिश्रा व समाज सेवी राजू लारी ने भी इस अभियान में हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया।
जरूरत मंदों तक 20 किलो राशन व रोज मर्रा की कई अन्य वस्तुओं को पहुचाने वाला अबतक का ये सबसे बड़ा अभियान है।भूखों तक राशन पहुचाने के लिए चलाया गया यह व्यापक अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है वहीं ,भूखों व गरीबों के चेहरे भी गुलजार हो रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List