
पाली चौकी प्रभारी और समाजसेवी गोरेलाल पाण्डेय ने गरीबों मे बितरण किये भोजन।
पाली चौकी प्रभारी और समाजसेवी गोरेलाल पाण्डेय ने गरीबों मे बितरण किये भोजन। सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही। हिन्दुस्तान में जब कोराना वाइरस ने अपने पैर को फैलाने का मन बना लिया है वही सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए पुरे भारत में लाॅक डाउन किया हुआ है। जिससे हम सब इस कोरोना
पाली चौकी प्रभारी और समाजसेवी गोरेलाल पाण्डेय ने गरीबों मे बितरण किये भोजन।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
भदोही। हिन्दुस्तान में जब कोराना वाइरस ने अपने पैर को फैलाने का मन बना लिया है वही सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए पुरे भारत में लाॅक डाउन किया हुआ है। जिससे हम सब इस कोरोना माहामारी को हरा सकें। लाँकडाउन का पालन करना सबा कर्तब्य बनता है। पाली पुलिस चौबीसों घंटे कंधा से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ी है। लाँकडउन के वजह से सभी काम काज ठप पड़ गया हैं जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों व गरिब परिवारों को कोई भी आमदनी का जरिया नहीं बचा है ऐसे में पाली प्रभारी गुरु ज्ञान चंद्र पटेल गरीबों का मसीहा बन कर खड़े हैं।

पाली चौकी प्रभारी गांव, बाजार व राहगीरों को रोजाना खाने का पैकेट,राशन,भूखों को खाना खीलाकर दुआएं पा रहे हैं। पाली प्रभारी कोरोना के इस जंग में अपने क्षेत्र की जन सेवा में तन मन धन से जी जान से जुटे हुए हैऋष इसी कड़ी मे पाली के नागमल पुर गांव निवासी समाज सेवी व भदोही भा.ज.पा के निवर्तमान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय कुमार पान्डेय( गोरेलाल) भी पुलिस टीम के साथ मिलकर नागमल पुर, दानुपुर, आदि कई गावों मे जाकर गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरण किये ।

जिसमें चौकी प्रभारी ने कहा जन – जन का सहयोग हो भूखा कोई देश में ना हो, । इस मौके पर पाली चौकी प्रभारी गुरु ज्ञान चंद्र पटेल, दिवान फुल कुमार राय,सुरेन्द्र पान्डेय जिला उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र नाथ दूबे जिला संयोजक सूचना प्रकोष्ठ, विनय कुमार पान्डेय गोरेलाल ग्राम प्रधान साहब तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List