
गरीबों और असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य- शिवमोहन पाण्डेय।
गरीबों और असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य- शिवमोहन पाण्डेय। सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही। सुरियावां क्षेत्र के कोछियां गांव में गरीब व असहायों को समाज सेवी शिवमोहन पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय ने खाद्यान्न वितरित किया। इस मौके पर शिवमोहन ने कहा कि इस समय सरकार के तरफ से लाॅक डाऊन की घोषणा का हम सभी
गरीबों और असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य- शिवमोहन पाण्डेय।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
भदोही। सुरियावां क्षेत्र के कोछियां गांव में गरीब व असहायों को समाज सेवी शिवमोहन पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय ने खाद्यान्न वितरित किया। इस मौके पर शिवमोहन ने कहा कि इस समय सरकार के तरफ से लाॅक डाऊन की घोषणा का हम सभी को पालन करना चाहिए। जिससे कोरोना वायरस से बचने में सहायक हो। कहा कि इस समय रोज कमाने और रोज खाने वालों को तकलीफ तो हो रही है लेकिन प्रशासन और समाजसेवियों के प्रयास से लोगों का सहयोग किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है। शिवमोहन ने कहा कि इस समय गरीब और असहायों की सहायता के लिए मै भी यथासंभव मदद करने को तैयार हूं। क्योकि गरीब और असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस मौके पर खाद्यान्न लेने आये लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। और लोग आभार जताते हुए दिखे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List