
विकास खण्ड खजनी के बिगहीं में पत्रकारों ने एसपी साउथ के हाथों बांटे लंच पैकेट,
विकास खण्ड खजनी के हरपुर बुदहट क्षेत्र बिगही में पहुंचे एसपी साउथ ,क्षेत्रीय पत्रकार के नेतृत्व में गांव के स्कूल में ठहरे बाहर से आये लोगो को बाँटे लँच पॉकेट कोरोना महामारी के दौर में कलम के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी पत्रकार समर्पित है ,उक्त बातें गोरखपुर दक्षिणांचल
विकास खण्ड खजनी के हरपुर बुदहट क्षेत्र बिगही में पहुंचे एसपी साउथ ,क्षेत्रीय पत्रकार के नेतृत्व में गांव के स्कूल में ठहरे बाहर से आये लोगो को बाँटे लँच पॉकेट
कोरोना महामारी के दौर में कलम के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी पत्रकार समर्पित है ,उक्त बातें गोरखपुर दक्षिणांचल के बरिष्ट पत्रकार शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी ने पत्रकार आहार बितरण के दौरान कहा , एक पत्रकार के तौर पर हम हमेशा दूसरों के दायित्व और अधिकारों को लेखनी के जरिये समाज को अवगत कराते आये है। लेकिन आज यह हमारे कर्तव्य निर्वहन, सामाजिक सरोकारों की संवेदनशीलता दिखाकर समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करने का अवसर है। इसी क्रम में गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत ग्राम सभा बिगहीं मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सजंय यादव के उपस्थिति में क्षेत्रीय पत्रकार के नेतृत्व पर एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव के हाथों गाँव विद्यालय में इंसोलेट ब्यक्तियो सहित असहय लोगो को लंच पैकेट का बितरण हुआ ।

एसपी साउथ बिपुल श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय जनमानस के बीच सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का अपील किये । साथ ही सफाई को लेकर बिशेष ध्यान देने की बात कही । उन्होंने इस महामारी के भयंकर कोप से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का राम बाण उपाय बताया । हर दो घण्टो में हाथ की सफाई पर बिशेष बल दिया । जहाँ तक हो सके अपने घर पर ही रहने की सलाह दिए । आवश्यक बस्तुओ को गांव के असहाय को मद्त करने को ग्राम प्रधान प्रतिनधि संजय यादव से कहा । गांव में छिड़काव स्वक्षता पर बिशेष जनकरी देते हुए आगे बढ़े । उक्त अवसर पर गोरखपुर दक्षिणांचल के पत्रकार शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी ,प्रधान प्रतिनिधि सजंय यादव , पत्रकार हरिनारायण शुक्ला ,अजित यादव ,आदि क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List