
जयसिंहपुर /सुल्तानपुर
पीओएस मशीन सर्वर फेल होने के कारण उपभोक्ता परेशान जयसिंहपुर /सुल्तानपुर :- नेटवर्क तकनीकी खराबी व अंगूठा मैच ना होने से कार्ड धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों से लाइन में खड़े कार्ड धारकों को बगैर राशन लिए निराश होकर लौटना पड़ रहा है।जहां सरकार ने लाल कार्ड धारकों को निशुल्क
पीओएस मशीन सर्वर फेल होने के कारण उपभोक्ता परेशान
जयसिंहपुर /सुल्तानपुर :- नेटवर्क तकनीकी खराबी व अंगूठा मैच ना होने से कार्ड धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों से लाइन में खड़े कार्ड धारकों को बगैर राशन लिए निराश होकर लौटना पड़ रहा है।जहां सरकार ने लाल कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित करने का ऐलान करने का दावा किया।तो वही पीओएस मशीन तकनीकी खराबी होने से काफी समस्याएं उठानी पड़ रही है।
मीरपुर ग्राम सभा में शासन के मंशानुरूप राशन की दुकान पर लाल कार्ड धारकों की सुबह से ही सेक्रेटरी, लेखपाल और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली लेकिन पीओएस मशीन का सर्वर फेल होने से और अंगूठा मैच ना होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है राशन की दुकान पर कोटेदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी से लोग पालन करते हुए भी दिखे एक मीटर दूरी पर गोला बनाकर लोग गोले में खड़े होकर और कोटेदार द्वारा साबुन से हाथ धुलने व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी देखने को मिला। लेकिन सर्वर फेल होने से कार्ड धारकों को निराश होकर लौटना पड़ा।
बेलहरी नटवा पर हो रहा अवैध मीट का धड़ल्ले से कारोबार
जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर :- मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के नटवा बेलहरी में अवैध मीट का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। जहां एक तरफ सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी मीट कारोबारियों पर रोक लगा दिया है तो वहीं नटवा निवासी संतोष पुत्र छोटेलाल अपने घर ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति के बगल अवैध मीट काटकर बिक्री कर रहा है। सूत्रों की मानें तो शिकायत के बाद पुलिस ने संतोष को एक बार समझा बुझा चुकी है लेकिन तब भी संतोष द्वारा अवैध रूप से मीट की बिक्री की जा रही है । प्रशासन के समझाने के बाद भी आखिर किस की सह पर ये निर्भीक होकर कारोबार कर रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List