जिले में भारी संख्या में हो रही है जांच, अभी तक कोई भी पाजिटिव नही।

जिले में भारी संख्या में हो रही है जांच, अभी तक कोई भी पाजिटिव नही।

जिले में भारी संख्या में हो रही है जांच, अभी तक कोई भी पाजिटिव नही। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना लेकर जहां पुरे देश में लोग इसकी चर्चा कर रहे है और इसकी वजह से देश के कई जिले लाक डाऊन की स्थिति में चल रहे है। वही कोरोना को लेकर भदोही जिला में

जिले में भारी संख्या में हो रही है जांच, अभी तक कोई भी पाजिटिव नही।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। कोरोना लेकर जहां पुरे देश में लोग इसकी चर्चा कर रहे है और इसकी वजह से देश के कई जिले लाक डाऊन की स्थिति में चल रहे है। वही कोरोना को लेकर भदोही जिला में भी काफी सक्रियता बरती जा रही है। हालांकि भदोही जिला अभी लाक डाऊन नही किया गया है लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी किसी भी हालत के लिए तैनात है। मंगलवार को जिला चिकित्सालय में काफी संख्या में ऐसे लोग जांच कराने पहुंचे जो इधर कुछ दिनों से दूसरे देश या राज्यों से भदोही में आये है। इन लोगो में ज्यादातर महाराष्ट्र दिल्ली केरल और गुजराज समेत कुछ अन्य देशों के भी लोग शामिल है जो कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिला प्रशासन कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त करने के मूढ में नही है। जो भी कोरोना की जांच में सहयोग नही करेगा उसके साथ सख्ती से जांच कराने की योजना बना रखी है जिला प्रशासन ने। हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाये न ही ऐसी अफवाहों फर ध्यान दें। यदि कही किसी तरह की सूचना मिलती है तो पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel