
ट्रक चालक ने दुष्कर्म करने के बाद घायल महिला को सड़क पर उतारा
ट्रक चालक ने दुष्कर्म करने के बाद घायल महिला को सड़क पर उतारा / संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग नवधन के पास सोमवार की रात ट्रक चालक द्वारा एक युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने बताया कि 23 मार्च सोमवार को ट्रक चालक दोपहर में
ट्रक चालक ने दुष्कर्म करने के बाद घायल महिला को सड़क पर उतारा /
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग नवधन के पास सोमवार की रात ट्रक चालक द्वारा एक युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने बताया कि 23 मार्च सोमवार को ट्रक चालक दोपहर में युवती को हरियाणा के फरीदाबाद शहर से बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ महिला के भाई के घर छोड़ने के लिए कहा। इस बीच रास्ते में कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया और बार-बार मुझसे शादी का झांसा देता रहा। बार-बार उक्त ट्रक चालक के दुष्कर्म से पीड़ित और अजिज आकर मेरे विरोध पर हरजिंदर नामक ट्रक चालक ने ट्रक में रखे रॉड से मेरे सिर पर प्रहार कर मुझे घायलावस्था में सड़क पर छोड़कर ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय चेतसिंह में भर्ती कराया गया है। महिला ने कहा कि वह हरियाणा राज्य के फरीदाबाद की निवासी है। वह फरीदाबाद में ही किसी अन्य युवक से प्यार करती थी। जिसके चलते परिजन मुझसे नाराज थे। मैनें अपने प्रेमी के झांसे में आकर अपनी आबरू भी लुटा बैठी थी ।बाद में मुझे पता चला कि मेरा प्रेमी एक शराबी युवक है। जो केवल उसके आबरु से खेल रहा था। और शादी के नाम पर मारपीट कर मुझे भगा दिया था। परिजनों से भी ठुकराई मैं 23 मार्च सोमवार को अपने भाई के घर जालंधर जाने के लिए हरजिंदर नामक एक ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया। जो माल लादकर कोलकाता की ओर जा रहा था। ट्रक चालक ने उसे अपने ट्रक में बैठा लिया और रास्ते में बताया कि वापस लौटते समय व उसके भाई के घर जालंधर में छोड़ देगा। इस बीच ट्रक चालक ने भी मुझे शादी का झांसा देकर रास्ते में अकेले कई बार दुष्कर्म किया। बार-बार दुष्कर्म से आजिज होकर मैंने जब विरोध किया तो ट्रक चालक ने नवधन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्लर्क में रखे लोहे के राड से सर पर प्रहार कर मुझे घायल करने के बाद नीचे उतार कर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में मुझे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List