शेरपुर अस्पताल मे करोना वायरस को लेकर लगा कैंप

शेरपुर अस्पताल मे करोना वायरस को लेकर लगा कैंप

पूरनपुर। शेरपुर कलां के सरकारी अस्पताल में नोवल कोरोना वायरस को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे डाक्टर आसिफ खान ने लोगो को हाथों चेहरे को पानी से धोते रहने व चेहरे पर मुंह पर मास्क लगा कर रखने की बात कही। ग्राम पंचायत शेरपुर कला के सरकारी अस्पताल में कोरोनावायरस से बचाव के

पूरनपुर। शेरपुर कलां के सरकारी अस्पताल में नोवल कोरोना वायरस को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे डाक्टर आसिफ खान ने लोगो को हाथों चेहरे को पानी से धोते रहने व चेहरे पर मुंह पर मास्क लगा कर रखने की बात कही। ग्राम पंचायत शेरपुर कला के सरकारी अस्पताल में कोरोनावायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि खांसी या छींक आये तो टेसू पेपर या कपड़े का इस्तिमाल करे, अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। अस्पताल के डॉक्टर आसिफ खान ने बताया कि चीन का नोवल कोरोना वायरस केरल में पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही सभी निजी अस्पतालों, क्लीनिक, पैथोलॉजी सेंटर को भी अलर्ट कर दिये गये है।

खतरनाक कोरोना वायरस का देश में कई मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में सभी इन्तिजाम कर दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग कड़ी मेहनत से लगा हुआ है। वहीं निजी अस्पतालों को भी सक्रिय करने के करने के लिये कहा गया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की ओर से जारी कोरोना वायरस की प्रभावी पहचान, सघन निगरानी, रोकथाम, बचाव व उपचार संबंधी दिशा-निर्देश भी भेजे हैं। सभी निजी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी लैब आदि को दिशानिर्देशों का अध्ययन करने और उनके यहां आने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है। डाक्टर आसिफ ने कहा सावधानी ही इसका इलाज है। कैंप में सर्दी,जुखाम बुखार,आदि मरीजों को दवा दी गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel