
पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा सूकर खेत पसका
जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश विकास कार्यों की मासिक समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रगति लाने के दिए निर्देश ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –गुरूवार को जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं की मासिक समीक्षा में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की मंशानुसार
जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश
विकास कार्यों की मासिक समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रगति लाने के दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा –
गुरूवार को जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं की मासिक समीक्षा में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की मंशानुसार विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर पूर्ण कराएं। विकास कार्यों में रूचि न लेने वाले अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा स्वयं कर लें तथा एक सप्ताह में प्रगति लाना सुनिश्चित करेें।
समीक्षा बैठक में डीएम ने सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, नहरों की स्थिति, ओडीएफ, निर्माण कार्यो में महिला अस्पताल व जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मैटरनिटी विंग व वार्ड, आसरा आवास, फोरेन्सिक लैब, ओडीआर एमडीआर, पेयजल, बेसिक शिक्षा, हैण्डपम्प रिबोरए गन्ना खरीद व भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सोलर लाइटों के प्रतिस्थापन, खाद्य सुरक्षा योजना, राज्य वित्त एवं 14वां वित्त आयोग,
ग्राम स्वरोजगार अभियान, पेंशन योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा, शहरी आजीविका मिशन, आधार कार्ड सीडिंग, बांट-माप, कार्यक्रम विभाग, गड्ढामुक्ति, वन टांगिया गांवों के विकास की स्थिति, आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति सहित अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे तीन दिनों के अन्दर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से शपथपत्र दिलवाएं कि उनके शिक्षा क्षेत्र में स्कूलों में पंजीकृत पात्र बच्चियों का आवेदन कन्या सुमंगला योजना के तहत करा दिया गया है। रिपोर्ट न देने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तो रोकने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक 11500 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके सापेक्ष 3727 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और 3827 आवेदन अभी लम्बित हैं। डीएम ने लम्बित सभी आवेदनों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा में डीएम ने डीडी एग्रीकल्चर को निर्देश दिए कि पात्र किसानों का डाटा वेरीफिकेशन जल्द से जल्द से कराकर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं। डीडी एग्रीकल्चर ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल पांच लाख चैबीस हजार सात सौ पैंतालीस पात्र किसान हैं जिनमें पांच लाख से अधिक किसानों का डाटा लाॅक किया जा चुका है।
वहीं निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पोस्टमार्टम हाउस गोण्डा में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण डीप फ्रीजर ने चलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन विद्युत को चाौबीस घन्टे के अन्दर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखीं जाएं, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय।
डीएम ने बैठक में ही एम्बुलेन्स सेेवा की गाड़ियों पर कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों की सैलरी भी समय से दिए जाने के निर्देश सम्बन्धित फर्म के प्रतिनिधि को दिए हैं तथा रिस्पान्स टाइम और सुधारने की नसीहत दी है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि वे विगत 01 अप्रैल से 29 फरवरी 2020 तक घरों पर जन्म लेनेे वाले नवजात बच्चों को निर्गत किए गए जन्म प्रमाणपत्र का ग्राम पंचायतवार ब्यौरा दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराएं।
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जब तक जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान न कर दिया जाय तक तब किसी भी आशा को भुगतान नहीं किया जाएगा तथा बिलम्ब व लापरवाही के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवााही की जाएगी।
कायाकल्प अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि कायाकल्प अभियान के कार्यों में मनमाने ढंग से कार्य पर रोक लगाई जाय तथा प्राथमिकता निर्धारित करते हुए काम कराया जाय। ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्य कराए जाने के लिए जल्द से जल्द प्रशिक्षण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश कार्यदाई संस्था आरईएस को दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बैठक में ही बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वे इसकी रिपोर्ट दें कि कितने विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन रहा है। गौ आश्रय केन्द्र्रों की समीक्षा में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे तीन दिनों के अन्दर गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौ वंशों की संख्या, टैगिंग तथा सुपुर्दगी की ब्लाॅकवार सूचना उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री घोषणा से आच्छादित वन टांगिया गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
निर्माण कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जयप्रभाग्राम आवासीय विद्यालय, सिसवा में निर्माणाधीन आश्रम पद्यति विद्यालय, कटरा में पेयजल टंकी का निर्माण कार्य, स्वामि नरायन छपिया मन्दिर क्षेेत्र को पर्यटक स्थल के रूप विकसित किए जाने के कार्यों की प्रगति की स्थिति सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विकासखण्ड परसपुर अन्तर्गत सूकर खेत पसका को भी पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीएसओ वी0के0 महान, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, डीडी एग्रीकल्च डा0 मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, एलडीएम दशरथी बेहरा, जीएम डीआईसी बाबूराम यादव सहित अन्य विभागाध्यक्ष तथा कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List