सुरियावां पुलिस ने बैठक कर की शांति व सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील ।

सुरियावां पुलिस ने बैठक कर की शांति व सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील ।

पूर्व के स्थानो में ही होगा होलिका दहन, रंगारंग कार्यक्रम पर सख्त पाबंदी सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए सुरियावां थाना में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द

पूर्व के स्थानो में ही होगा होलिका दहन, रंगारंग कार्यक्रम पर सख्त पाबंदी

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही । होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए सुरियावां थाना में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सुरियावां एस0 ओ 0 विजय प्रताप सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा की होली की त्यौहार को लेकर कस्बों और गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की। और जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। होलिका दहन के दूसरे दिन रंग सुबह दस बजे से दो बजे तक ही खेला जाएगा। कहीं पर भी बगैर प्रशासनिक परमीशन के डीजे अथवा किसी प्रकार का रंगारंग कार्यक्रम अथवा नाच कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। अन्यथा की दशा में आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों, मनचलों की निगरानी व उनको कानून का पाठ पढ़ाने के लिये कस्बे समेत थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर सादी वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों के जवान मुस्तैद रहेंगे। इस मौके पर सुरियावा एस 0ओ0 विजय प्रताप सिंह, सैकड़ा सभ्रांत नागरिक , ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel