
एसपी ने थाने का वार्षिक निरीक्षण कर कंप्यूटर कक्ष का किया लोकार्पण
अल्लाहगंज शाहजहांपुर शनिवार को एसपी डॉ, यस चिनप्पा ने यहां के थाने का वार्षिक निरीक्षण कर कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया तथा गार्ड्स की सलामी ली। शनिवार को एसपी के वार्षिक निरीक्षण के लिए थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था सभी पुलिसकर्मी पूरी वर्दी के साथ अलर्ट थे। पूरी बिल्डिंग को रंगाई पुताई के
अल्लाहगंज शाहजहांपुर शनिवार को एसपी डॉ, यस चिनप्पा ने यहां के थाने का वार्षिक निरीक्षण कर कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया तथा गार्ड्स की सलामी ली। शनिवार को एसपी के वार्षिक निरीक्षण के लिए थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था सभी पुलिसकर्मी पूरी वर्दी के साथ अलर्ट थे। पूरी बिल्डिंग को रंगाई पुताई के साथ हुई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया सभी वैरको को स्वच्छ रखा गया था। उनके स्वागत के लिए रंगीन झंडिया लगाई गई थी। लोकार्पण के लिए कंप्यूटर कक्ष को भी सजाया गया था।बाद में एसपी डॉक्टर यस चिनप्पा ने कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया तथा सभी पत्रावलियों के साथ ही पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया आवश्यक निर्देश भी
थाने में कंडम वाहनों का लगा जखीरा
थाना प्रांगण में कंडम पड़े बड़े छोटे वाहनों तथा बाइकों के बारे में भी जानकारी ली तथा उनकी नीलामी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एस एसओ से कहा।
29 जनवरी को हाईवे के किनारे सिद्ध मढैया के सामने भट्टे के पास मिली युवती के शव के संदर्भ में बताया जांच की जा रही है अभी उसका पक्का सुराग नहीं लग पाया है हत्यारों को तलाश किया जा रहा है जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अंत में श्री डॉक्टर चिनप्पा गॉड्स सलामी के कासन सही ना बोल पाने पर दरोगा राजेश कुमार को फटकार भी लगाई।एसपी थाने की पत्रावलियों बिल्डिंग स्वच्छता तथा अच्छी व्यवस्था के लिए एसएचओ सुधाकर पांडे को शाबाशी दी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List