बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती,हर्रैया की खबर

बालू खनन में ठेकेदारों की बढ़ रही मुश्किल बस्ती ।जनपद में बालू खनन और भंडारण को लेकर मुश्किलों में फंसे दो ठेकेदार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही।जिला प्रशासन ने जारी आरसी बकाया धनराशि जमा न कर पाने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने तेज प्रताप सिंह की पत्नी

बालू खनन में ठेकेदारों की बढ़ रही मुश्किल

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती ।जनपद में बालू खनन और भंडारण को लेकर मुश्किलों में फंसे दो ठेकेदार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही।जिला प्रशासन ने जारी आरसी बकाया धनराशि जमा न कर पाने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने तेज प्रताप सिंह की पत्नी सिंपी सिंह व ब्लॉक प्रमुख राम नरेश चैधरी का हैसीयत प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया। जिला अधिकारी की माने तो दोनों लोगों पर लाखों रुपए बाकी है जिसे अभी तक नहीं जमा कराया गया है वही बालू प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने रामनगर के प्रमुख रामनरेश चैधरी के बालू खनन प्रकरण में नीलामी प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है

।जानकारी के अनुसार प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रामनरेश चैधरी ने बताया कि चैधरी कान्स्ट्रक्शन कम्पनी पर लगभग 4 करोड 1 लाख रूपये का जुर्माना जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया था जिस पर उन्होने उच्च न्यायालय इलाबाहाद में वाद दायर किया। उच्च न्यायालय ने 40 लाख नकद एवं डेढ करोड की बैंक गारन्टी जमा करने हेतु 6 सप्ताह का समय दिया था। 40 लाख रूपये निर्धारित अवधि में जमा कर दिया गया, डेढ करोड की बैंक गारन्टी समय से नहीं हो सका। जिला प्रशासन ने उनके जमीन, मशीनरी, बैंक एकान्ट को कुर्क करते हुये 20 फरवरी 2020 एवं 24 फरवरी को नीलामी की तिथि निश्चित किया। बताया कि नीलामी तिथि से पहले बैंक गारन्टी बन गई, इसकी सूचना जिला प्रशासन को लिखित रूप में दिया गया किन्तु प्रशासन ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। इसे उच्च न्यायालय इलाहाबाद के संज्ञान में लाया गया जिस पर न्यायाधीश ने बैंक गारण्टी स्वीकार करते हुये नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दिया। लोगो की माने तो प्रशासन व नेताओ की खींचतान के बीच मे फंसे होने के कारण भी इनकी मनमानी नही चलेगी।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र विक्रमजोत रिश्र्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती: बस्ती जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य विक्रमजोत अंतर्गत ग्राम गौरिया नैन लगभग दर्जनों प्रसूताओं को आज तक जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ नहीं दिया गया कारण यह है कि लाभार्थी संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को रिश्वत के रूप में 500 से 1000 की पेशगी नहीं कर पाया आशा द्वारा बताया गया है की बीसीपीएम द्वारा हम लोगों को दौड़ा दौड़ा कर थका दिया जाता है और ऊपर से पैसे की भी मांग की जाती है पैसा ना देने पर बी सी पी एम द्वारा बताया जाता है कि इस लाभार्थी का खाता ग्रामीण बैंक में होने के कारण इसमें पैसा नहीं भेजा जा सकता इसलिए इसे पैसा नहीं मिल पाएगा आशा को जानकारी ना होने के कारण दौड़-धूप आकर बैठ जाती है स्वास्थ्य कर्मी जब तक पैसा नहीं पाते तब तक लाभार्थी के खाते में पैसा लगाने तक की जहमत नहीं उठाते इसके बाद क्या लाभार्थी को एम सी टी एस नंबर यानी प्रसूता का रजिस्ट्रेशन तक नहीं करते उनका कहना है कि रजिस्ट्रेशन के बाद तो इसे पैसा मिल ही जाएगा इसलिए रजिस्ट्रेशन में लाभार्थी से आशा को माध्यम बनाकर पैसा ऐठ लेते हैं

ना देने पर आशा व लाभार्थी को लेकर अस्पताल का गणेश परिक्रमा करवाना शुरू करवा देते इसके बाद पूछने की बात क्या सालों बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं प्राप्त होता है जबकि सरकार की व्यवस्था है कि किसी महिला को गर्भवती होने के बाद पहला टीका लगने पर ही उसका रजिस्ट्रेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर लिया जाय जिससे उसे सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो सके लेकिन डॉक्टर व संबंधितकर्मचारियों की उदासीनता के चलते रजिस्ट्रेशन करने की बात तो दूर है बच्चा पैदा होने के 4 महीने 6 महीने व 1 साल बाद तक भी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन तक नहीं किया जाता इसी प्रकार गौरिया नैन निवासिनी संगीता पत्नी हरीलाल को 24 अगस्त 2018 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में डिलेवरी हुई

जिसे आज तक जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिला उसी महिला को 19 जनवरी 2020 को दुबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में ही डिलेवरी हुई लेकिन इस महिला को आज तक किसी डिलेवरी में जननी सुरक्षा योजना का लाभ पाने की बात तो दूर की है इस महिला का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है जिससे इसकी गड़ना गर्भवती महिलाओं की श्रेणी में हो इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आसिफ फारुकी का कहना है ऐसा कुछ नहीं है अगर आशा द्वारा फार्म जमा किया गया है तो लाभार्थी को पैसा जरूर मिलेगा अगर ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो कार्यवाही की जाएगी बहुत गौरिया नैन की है तो इसकी जानकारी मुझे आपके द्वारा मिल रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी और लाभार्थी को पैसा दिलाया जाएगा।

उचित मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती। जनपद के कुदरहा ब्लाक के दर्जनो गांव के किसानों ने बाढ़ खण्ड से उचित मुआवजा न मिलने पर विधायक रविसोनकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों का यह भी कहना है कि अगर सर्किल रेट से 4 गुना पर मुवाबजा जिला प्रशासन द्वारा नही दिया गया तो हम ग्रामीण सडक पर उतरेंगे। जानकारी के अनुसार मामला कुदरहा ब्लाक के हरथौलिया उर्फ मटियरिया बाबू, टेंगरिया बाबू, देगारिया राजा, परेवा, पिपरपाती, कुदरहा व कई अन्य गांव का है। जहाँ किसानों का खेत नदी में समा गया है और नदी के समीप पानी के बहाव को रोकने के लिए बाढखण्ड विभाग से ठोकर निर्माण कराया जा रहा है, जिससे किसानों का खेती करने के लिए जमीन नही बच रहा है।

किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष सरकार ने हम सब किसानों के जमीन का सर्किल रेट से 4 गुना मुवाबजा दिया गया था और इस समय हम किसानों के हक पर सरकारी अधिकारी रोक लगा रहे है और मेरे जमीनों का सर्किल रेट से 1 गुना मुवाबजा देने की बात कर रहे, जो हम किसानों को मंजूदर नही है। हम किसान अपने हक का 4 गुना मुवाबजा लेने के लिए धरना प्रदर्शन कर लेकर रहेगे। ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूट रहा है कि किसानों ने अपने क्षेत्रीय विधायक के उपर जमकर नारा लगाकर गुस्सा उतारा है। किसानो ने विधायक रवि सोनकर मुर्दाबाद के नारे लगाये और साथ में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। ग्रामीणों ने मीडिया से अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर हम किसानों को मुवाबजा न मिला तो कलवारी- धनघटा रोड पर चक्का जाम कर साथ ही यह भी कहा कि हमारी समस्या बाढ खण्ड के अधिकारी के साथ साथ उच्चाधिकारी भी नही सुन रहे है।

साथ में यह भी बताया कि हमारे क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर भी हम सभी किसानों का सुध लेने अभी तक नही आये है। सबसे बडी बात यह है कि दर्जनों गांव वालो का कहना है कि विधायक जी चुनाव जीतने के बाद अभी तक हम सब किसानों के गांव में नही दिखे है। इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया कि यह बात मेरे संज्ञान में आया है इसके लिए हमने बाढ खण्ड के अधिकारी से दूरभाष से बात किया है और उनसे मैने इस सम्बध में पूरा जानकारी मांगा है कि कितने किसान बैनामा कर चुके हैै और कितने किसान बैनामा नही कर रहे हैै। इसमें हम सब लोगों को यह भी देखना है कि किसानो की जमीन की खरीद भी हो जाये और हमारी परियोजनाए भी पूर्ण हो जाएं। अगर हम किसानों का जमीन खरीद करने में पूरा पैसा लगा देते है तो परियोजनाए पूर्ण नही हो पायेगी। फिलहाल हम इस मामले में किसानो से बात करके कुछ न कुछ हल निकालेंगे।

एसपी बस्ती ने गुमशुदा बच्चों के बरामदगी हेतु लगाइ फटकार

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती: पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन बस्ती के प्रेक्षागृह में जनपद बस्ती में वर्ष 2007 से गुमशुदा बच्चों जिनकी अभी तक किन्हीं कारणों से बरामदगी नहीं हो सकी है, के परिजनों एंव उनसे सम्बंधित विवेचकों के साथ गोष्ठी की गयी द्य गुमशुदा बच्चों के मौजूदा हालात के सम्बन्ध में उनसे वार्ता की गयी द्य वार्ता के क्रम में कुछ गुमशुदा बच्चों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं।
जिसमे ज्ञात हुआ कि तीन बच्चों (एक बालक व दो बालिका ) की घर वापसी की जानकारी प्राप्त हुई द्य पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किये जाने का अभिभावकों को आश्वासन दिया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार फोटो युक्त पम्पलेटध्पोस्टर आदि एंव सोशल मिडिया व अन्य सभी माध्यमों से करने हेतु क्ब्त्ठ प्रभारी व मिडिया सेल के साथ-साथ चाइल्ड केयर से संपर्क कर मोबाइल नंबरों के माध्यम से सभी गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु विवेचक सर्विलांस सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये द्य क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह एंव प्रभारी श्री पंकज कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी ,कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

मार्ग पर बने गड्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत, जिम्मेदार मौन

बस्ती। जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के टिनिच् मार्ग पर नकटीदेई बुजुर्ग गांव के पास स्थित सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो कि हल्की सी बरसात में ही पूरी तरह से भर जाते हैं जिससे आने – जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या हो रही है, सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों के लिए है। अब तक कई स्कूली बच्चे उस गड्ढे मे गिर चुके हैं। जानकारी के अनुसार ये गड्ढे आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार हैं कि इसे सही करने का नाम नही रहे हैं। आज सुबह ही कई स्कूली बच्चे जो कि साइकिल से स्कूल जा रहे थे कि बरसात से पानी भरने की वजह से गड्ढे में को ध्यान नहीं दिए और एकाएक साईकिल सहित गड्ढे में जा गिरे, जिससे वे चोटिल भी हो गए। यह घटना सिर्फ एक दिन की नहीं है बल्कि इन गड्ढों में आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और जिम्मेदार इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहां के स्थानीय निवासी संजय मिश्रा व मंगल गुप्ता सहित अन्य गांव वालों ने प्रशासन से इसे जल्द ठीक कराने की मांग की है।

विधानसभा मे पहुचा बस्ती महोत्सव का भ्रष्ट्राचार

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती। बस्ती महोत्सव में हुए भ्रष्टाचार का खेत का मामला विधानसभा तक पहुंच गया है यह मामला रुधौली विधायक में विधानसभा तक पहुंचाया हैजानकारी के अनुसार विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बस्सी महोत्सव में चंदे के नाम पर अवैध वसूली कराए जाने तथा संदेश में प्राप्त धनराशि को सार्वजनिक न किए जाने के संबंध में मामला नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा में उठाया है। जिसमें विधायक शिकायती पत्र में बताया है कि जनपद में 28 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक जिला प्रशासन बस्ती के द्वारा बस्सी महोत्सव का आयोजन किया गया था। विधायक ने बताया कि जहां तक मुझे जानकारी है कि शासन द्वारा बरसी महोत्सव के आयोजन के लिए अलग से कोई बजट निर्धारित नहीं किया गया था पिछले 2 वर्ष से बस्सी महोत्सव का आयोजन समिति द्वारा कराया जा रहा है प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता वस्था के लिए टेंडर की व्यवस्था लागू किया

परंतु पिछले 2 वर्षों से हो रहे बस्सी महोत्सव पर होने वाले ठेके का बस्ती आयोजन समिति द्वारा ना तो टेंडर कराया गया और ना ही महोत्सव के नाम पर किए गए चंदे अथवा स्थानीय अथवा बाहरी कलाकारों कवियों को दिए गए फिर कोई सार्वजनिक किया गया मेरे संज्ञान में आया है कि इस वर्ष सरकारी शराब की दुकानों से लगभग 10 से ₹15000 प्रति दुकान सभी 1365 कोटेदार से अलग-अलग 1015 ₹100 सभी ब्लॉकों के एससीएमआई में लगभग 20000 प्रति गोदाम जनपद के सभी पेट्रोल पंप पो से लगभग 10,000 रुपए जनपद के सभी इंट्रक्स लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से लगभग 1000 सभी नगर पंचायतों से 100000 सभी भट्ठा व्यवसाई उसे लगभग 10 से 15000 जनपद के सभी नर्सिंग होम से लगभग 20 से 30000 जनपद के सभी सीएचसी सेंटर से लगभग 20000 जनपद में संचालित लगभग सभी बैंकों से 300000 राइस मिल एसोसिएशन से लगभग 15000 जनपद के 1249 के अधिकांश ग्राम पंचायतों से लगभग 5000 रुपये इसी प्रकार अन्य तमाम स्थानों व विभागों से वसूली की गई है।

जानकारी के अनुसार विधायक का आरोप है इस आधार पर बस्सी महोत्सव में लगभग कई करोड़ों रुपए खर्च किए जाने की जनपद में चर्चा है इससे स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन की मंशा एजेंसी को आयोजन की जिम्मेदारी देकर महोत्सव के नाम पर एकत्र किए गए धन की खुली लूट की गई है। विधायक का यह भी आरोप है कि जनपद के महोत्सव समिति में गठन में किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं रखा गया है जनप्रतिनिधियों को आयोजन समिति में ना रखने के पीछे जिला प्रशासन की मंशा दूषित लगती है यदि जन प्रति बस्ती महोत्सव के आयोजन समिति में होते तो जिला प्रशासन मनमानी तरीके से चंदे के नाम पर शोषण जो हुआ है शायद ना होता उक्त संबंध में कई कमियां जिला प्रशासन की गिनाई गई है जिससे यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त है।

किसानो की समस्याओ को लेकर कांग्रेस आंदोलनरत

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्तीः हर्रैया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है। जिसमें ग्राम पंचायत से लेकर गांव तक अधिक से अधिक किसानों से उनकी समस्याओं एवं समाधान के लिए मांग पत्र भरवाए गए हैं।इस संबंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में के नारे के साथ आज 307 हरैया विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जन नगर पंचायत हरैया के रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर स्थानीय विधायक अजय सिंह के हरैया जनसंपर्क कार्यालय पर जाकर 9 सूत्रीय ज्ञापन किसानों की समस्याओं के संबंध संदर्भ में दिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरैया के अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद पांडे ने बताया कि माननीय विधायक जी को आज ज्ञापन लेने हेतु पहले ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संत कुमार मिश्रा द्वारा पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया था। लेकिन आज माननीय विधायक या उनका कोई प्रतिनिधि ज्ञापन लेने के लिए मौजूद नहीं था। इससे लगता है कि माननीय विधायक जी को किसानों की समस्याओं के निदान के संदर्भ में कोई रुचि नहीं है। पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने ज्ञापन पढ़ कर माननीय विधायक के कार्यालय पर उपस्थित कर्मचारी को दिया। जिस पर उन्होंने माननीय विधायक जी को ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करनल अभय सिंह ने कहा कि अगर विधायक जी द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार पर कोई दबाव नहीं बनाया गया तो हम कांग्रेसजन आगामी 3 मार्च दिन मंगलवार को सैकड़ों किसानों के साथ तहसील परिसर हरैया में धरना प्रदर्शनकरेंगे। इसी क्रम में जिला कोऑर्डिनेटर कर्म राज यादव पीसीसी सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद पांडे पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार के किसान मजदूर और नौजवान विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताकर सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम में अपनी भागीदारी करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर घनश्याम वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुबौलिया के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देवनारायण मिस्रअमर बहादुर सिंह राजमणि शिव मूरत सोनी क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम तिवारी सत्य प्रकाश शुक्ला उमाशंकर तिवारी दिलीप मिश्रा अनंत कुमार मिश्रा राजेंद्र प्रसाद वर्मा दयाशंकर पांडे संतोष पांडे कृष्णप्रसाद चैरसिया रामदेव चैधरी परमात्मा प्रसाद राजेश तिवारी हरिश्चंद्र राहुल फूल चंद्र गौतम जय सिंह संदीप सिंह लल्लन सिंह सुनील पांडे छोटे प्रसाद वीरू सिंह जय करण यादव मुकेश दुबे रामशरण डॉ मुन्नन खान मुमताज खान जग प्रसाद तिवारी बबलू भाई अतीक अहमद द्वारिका प्रसाद वर्मा हरिशंकर पांडे शिव प्रसाद पांडे सहित सैकड़ों कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित रहे।

माडल वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निकलेगा समस्या का हल

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्तीः बस्ती शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस महरीखांवा के कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रोें ने सौर्य ऊर्जा, हाईड्रो इलेक्ट्रिक सिस्टम, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, जल शुद्धता, प्रेशर सिस्टम, .सी.बी. मशीन आदि पर आधारित माडल प्रस्तुत किये। जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अयाज अहमद ने छात्रों द्वारा बनाये गये माडलों की सराहना करते हुये कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही समस्या का हल निकलेगा। छात्रों को इस दिशा में रचनात्मक सोच विकसित करनी होगी क्योंकि विज्ञान सृजन और संहार दोनों दिशा में चलता है। हमें रचनात्मक सृजन के रास्ते पर चलना होगा। विज्ञान प्रदर्शनी में सुप्रीम विश्वास ने अपनी टीम के साथ हाईड्रो इलेक्ट्रिक सिस्टम, अजहर की टीम ने लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, मयंक ने जे.सी.बी. मशीन, आलोक ने प्रेशर सिस्टम, अमित ने जल शुद्धता आदि पर माडल प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में अली अरशद, निदेशक जयशंकर वर्मा, जीशान हैदर रिजवी, सौरभ सिंह, शास्वत त्रिपाठी, आसिफ खान, आफरीन, त्रिपुंजय पाण्डेय आदि ने छात्रों का हौसला बढाया।

युवा कांग्रेस ने जारी किया बेरोजगारी पर पोस्टर

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्ती । सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मनीष चैधरी ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुये बेरोजगारी पर केन्द्रित पोस्टर जारी किया।जानकारी के अनुसार कहा कि देश घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, बेरोजगारी का अभूतपूर्व संकट है और केन्द्र एवं भाजपा शासित राज्यों की सरकार उपलब्धियों का नकली ढोल पीट रही है। इससे पर्दा उठाने के लिये युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुये टोल फ्री नम्बर 8151994411 जारी किया है

जिस पर बेरोजगार मिसकाल भेजकर रजिस्टेªशन करा सकते है। इसी कड़ी में राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता ‘यंग इण्डिया के बोल’ शुरू किया गया है जिसमें युवा दो मिनट का बेरोजगारी पर आधारित वीडियो अपलोड कर सकेंगे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने अच्छा दिन लाने का वायदा किया था किन्तु देश, प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। नौकरियां सिमट रही है, कल कारखाने बंद हो रहे हैं और बेरोजगारी का स्तर सरकारी आंकड़ो में भी सबसे भयावह है। ऐसे में युवा मुखर होकर अपनी आवाज बुलन्द करें। कार्यक्रम में अतहर अलीम, प्रदीप ठकुराई, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज दूबे, अमन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र मिश्र, पंकज गौतम, अनुराग पाण्डेय, वीर यादव, पवन अग्रहरि, विकास वर्मा, रंजीत चैहान, लवकुश गुप्ता, प्रवीण निषाद आदि शामिल रहे।

बालू खनन प्रकरण में नीलामी प्रक्रिया पर रोक

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्तीः बस्ती उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने रामनगर के प्रमुख रामनरेश चैधरी के बालू खनन प्रकरण में नीलामी प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। जानकारी के अनुसार प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रामनरेश चैधरी ने बताया कि चैधरी कान्स्ट्रक्शन कम्पनी पर लगभग 4 करोड 1 लाख रूपये का जुर्माना जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया था जिस पर उन्होने उच्च न्यायालय इलाबाहाद में वाद दायर किया। उच्च न्यायालय ने 40 लाख नकद एवं डेढ करोड की बैंक गारन्टी जमा करने हेतु 6 सप्ताह का समय दिया था। 40 लाख रूपये निर्धारित अवधि में जमा कर दिया गया, डेढ करोड की बैंक गारन्टी समय से नहीं हो सका। जिला प्रशासन ने उनके जमीन, मशीनरी, बैंक एकान्ट को कुर्क करते हुये 20 फरवरी 2020 एवं 24 फरवरी को नीलामी की तिथि निश्चित किया। बताया कि नीलामी तिथि से पहले बैंक गारन्टी बन गई, इसकी सूचना जिला प्रशासन को लिखित रूप में दिया गया किन्तु प्रशासन ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। इसे उच्च न्यायालय इलाहाबाद के संज्ञान में लाया गया जिस पर न्यायाधीश ने बैंक गारण्टी स्वीकार करते हुये नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगा दिया।

आगरा से 28 गौवंश ट्रक सहित तीन गिरफतार

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्तीः पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एन.एच28 पर ग्राम रिधौरा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती में मुखबिर के सूचना पर एक कन्टेनर ट्रक गाडी संख्या यू.पी-78-सी.एन-7271 में 28 अदद गोवंशीय पशुओं को वध करने हेतु ले जाते हुए

अभियुक्तगण

(1) शौकीन पुत्र मोहम्मद जान निवासी भोजपुर मोहल्ला मनीहरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) (2) मोहम्मद आसू पुत्र नजाकत निवासी भोजपुर मोहल्ला गुलाबवाड़ी थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) (3) मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल कय्युम सा0 नियाजूपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया एंव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 60/20 धारा 3ध्5।ध्8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया है । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंशीय पशुओं को आगरा जनपद से लेकर बिहार कटाईध् वध के लिये जा रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

(1) शौकीन पुत्र मोहम्मद जान ग्राम भोजपुर मोहल्ला मनीहरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0)
(2) मोहम्मद आसू पुत्र नजाकत ग्राम भोजपुर मोहल्ला गुलाब वाड़ी थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) (3) मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल कय्युम सा0 नियाजूपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर(उ0प्र0) बरामदगी का विवरणः-(1) 28 अदद गोवंशीय पशु (2) एक कन्टेनर ट्रक गाडी संख्या न्च्-78-ब्छ-7271 गिरफ्तार करने वाले अधिकारीध्कर्मचारीगण का विवरणः-अशोक कुमार सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती रामप्रसाद यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती हे0का0 जय कुमार चैरसिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।

जनपद की गड्ढा मुक्त सड़के गड्ढा युक्त बनी जिम्मेदार मौन

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्तीः मंडल मुख्यालय से हाईवे को जोड़ने वाले पचपेड़िया मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आंख और कान दोनो बंद कर लिया है। न वे जनता की आवाज सुन रहे है। और न ही समस्या का खुद सज्ञान ले रहे हैं। नतीजा ये है कि सड़क पर आवागमन जोखिम से भरा है। इस पर यात्रा करने वाले किसी तरह बचकर निकल जाये ये हो सकता है लेकिन उनके कपड़े सही सलामत नही रहने वाले हैं। हालांकि इस मार्ग से आने जाने वाले कम नही हुये हैं, कारण उनकी मजबूरी है। पचपेड़िया रोड का कोई विकल्प नही है। हाईवे से बस्ती रोडवेज को जोड़ने वाला यह मार्ग वर्षो से उपेक्षित है। व्यापारी नेता आनंद राजपाल के नेतृत्व में समाधान मंच की ओर से 10 और 24 जून 2019 को स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान पर मतदान के बहिष्कार की चेतावनी देकर जन प्रतिनिधियों का ध्यान खींचने का प्रयास किया गया था।

लेकिन सभी मामलों में नतीजा सिफर रहा। हर बार प्रदर्शन के दौरान एक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लेता और सड़क की मरम्मत शुरू कराये जाने की एक डेट देकर चला जाता। जनता गुमराह होती रही और नेता अंधा, बहरा होने का अभिनय करने लगे। दुर्गापूजा निकट आया तो स्थानीय नागरिकों ने एक बार फिर जोरदार विरोध दर्ज कराया। इस बार नगरपालिका स्तर से 19 लाख 91 हजार के बजट से रातों रात काम शुरू कराया गया। गड्ढों से पानी निकलवाकर जेसीबी से पास की कंकरीट खींचकर गड्ढों में डालकर सड़क समतल कर दी गयी। लेकिन अभी तक सडको में पानी भरा हुआ है बडे बडे गड्ढे बने हुये है जिससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है । जिम्मेदार जनप्रतिनिधी एवम अधिकारी कुम्भकर्णी निन्द मे सो रहे है योगी राज में कब होगी गड्ढा मुक्त होगी जिले की सड़के यह असमभ्व सा लग रहा है । जिले में केवल कागज मे ही बनती है सड़के ।

योगी सरकार का एम्बूलेंस चिकित्सक व चिकित्सा संसाधन विहीन-चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)

बस्ती,हर्रैया की खबर

बस्तीः हर्रैया आज रामजानकी मार्ग पर स्थित अगौना के पास दुबौली तिराहे पर गड्ढे व जलजमाव के चलते कटरिया निवासी दधि बल सिंह उम्र 48 वर्ष जो कि अपने निजी स्कूटी गाड़ी से परिवार के साथ कहीं जा रहे थे गड्ढे में को ध्यान नहीं दिए और अचानक गाड़ी गड्ढे में जा गिरी जिससे उनके दाएं पैर गम्भीर चोट लग गया व रक्तस्राव होने लगा ।
जानकारी के अनुसार मौके पर उपस्थित समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने फोन कर एम्बूलेंस बुलाया किन्तु योगी सरकार के एम्बूलेंस में चिकित्सक व चिकित्सा सुविधा नदारद दिखा फलतः ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी ने स्वयं प्राथमिक चिकित्सा मरहम पट्टी निःशुल्क किया बाद में घायल को ग्रामीणों के सहयोग से सीएससी कलवारी पहुंचाया गया

जहां से फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया यह घटना सिर्फ 1 दिन की नहीं है बल्कि इन गड्ढों की वजह से आए दिन लोग या तो घायल हो रहे हैं या अपनी जान गवा रहे हैं यहां तक कि बहादुरपुर सीएचसी के सामने भी जलजमाव है जिससे मरीजों को आने-जाने में काफी तकलीफ हो रही है कुछ मरीज तो अस्पताल के सामने ही गिरकर चोटिल हो जाते हैं।बडा सवाल यह है कि झोलाछाप चिकित्सकों को प्रशिक्षित न कर उनका लगातार उत्पीडन होता है जबकि सरकार के पास चिकित्सक व संसाधन है ही नहीं ऐसे में आकस्मिक घटित घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सिका सुविधा कौन देगा सडकें गड्ढा मुक्त कब होंगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel