शीतकालीन भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के बीच नोडल आफिसर प्रिती शुक्ला ने लगया चौपाल

शीतकालीन भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के बीच नोडल आफिसर प्रिती शुक्ला ने लगया चौपाल

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोरई विकास खण्ड ज्ञानपुर में शीतकालीन भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के बीच चौपाल में विन्ध्याचल मण्डलायुक्त नोडल आफिसर प्रिती शुक्ला ने शासन द्वारा निर्धारित लाभार्थी परक योजनाओं से प्रत्येक योजनाओं के लाभार्थीवार रूबरू होते हुए जिन विभागों के कार्य शैली खराब पायी गयी ऐसे

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोरई विकास खण्ड ज्ञानपुर में शीतकालीन भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के बीच चौपाल में विन्ध्याचल मण्डलायुक्त नोडल आफिसर प्रिती शुक्ला ने शासन द्वारा निर्धारित लाभार्थी परक योजनाओं से प्रत्येक योजनाओं के लाभार्थीवार रूबरू होते हुए जिन विभागों के कार्य शैली खराब पायी गयी ऐसे सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को कड़ी हिदायद भी दी गयी, कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा।

इस क्रम में मण्डलायुक्त महोदया ने शौचालय निर्माण के दौरान ग्राम सभा में अधिकांश शौचालय का न होने के कारण पात्र लाभार्थियों से कहा कि रूचि लेकर अपना-अपना शौचालय निर्माण कराये। मण्डलायुक्त महोदया ने कहा कि जिन कास्तकारों का वारासत नही हुआ है। वे अपना वरासत अपने क्षेत्र के लेखपाल से मिलकर अपना वारासत करा सकता है। मण्डलायुक्त महोदया ने स्वास्थ्य निरीक्षक गिरजा पाण्डेय की चौपाल में उपस्थित न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति मानक के अनुरूप न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय, मण्डलायुक्त महोदया ने ग्रामीणों से कहा कि चौपाल का उद्देश्य शासन द्वारा निर्धारित लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित कराया जायेगा। मण्डलायुक्त महोदया ने ग्रामीणों को कहा कि 0-6 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण,दवा आवश्य पिलाया जाय, यह भी कहे कि बच्चों को दवा न पिलाये जाने के कारण बच्चा विभिन्न बिमारियो से ग्रसित हो सकता है,

माता-पिता,अभिभावक गण बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते समय से अपने नजदीकी केन्द्रो पर शनिवार,बुधवार को केन्द्रो पर जाकर जॉच कराया जाय। स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, प्रधामंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिशन इन्द्रधनुष, कुपोषण से बच्चों की मुक्ति, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, 14 वॉ व राज्य वित आयोग, डिजिटल लेन-देन, आधार कार्ड, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, श्रम विभाग की योजनओं सहित अन्य विभागों की लाभार्थीपरक योजनाओं एवं अवस्थापना सुविधाओं को जनजागण का रूप देते हुए पात्रों को लाभ पहुॅचाने के साथ-साथ ग्राम के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके जीवन में परिवर्तन लाना है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, आदि योजनाओ से अधिकारी आमजन को लाभ दिलाये। ग्रामीणों के पेंशन सम्बन्धी शिकायत पर गम्भीरता लेते हुए

समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि विधवा विकलांग, वृद्धा पेंशन से इस ग्राम के सभी लाभार्थियांें को लाभान्वित कराये। आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोरई के बच्चियों के द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं पर एक नाटक की प्रस्तुत किया, तथा चौपाल में राजेश परदेशी के द्वारा लोकगीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी भदोही, उप जिलाधिकारी औराई, जिला अर्थसंख्याधिकारी संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, के आलावा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel