एक हफ्ते तक बंद रहेंगी ट्रेनें, कई के रूट बदले

एक हफ्ते तक बंद रहेंगी ट्रेनें, कई के रूट बदले

एक हफ्ते तक बंद रहेंगी ट्रेनें, कई के रूट बदले। सन्तोष तिवारी(रिपोर्टर ) भदोही। रेल विभाग यात्रियों को फिर झटका देगा। 26 फरवरी से लखनऊ डिवीजन के अमेठी-गौरीगंज स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिग कार्य होगा। रेलखंड की कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाने का निर्णय लिया गया

एक हफ्ते तक बंद रहेंगी ट्रेनें, कई के रूट बदले।

सन्तोष तिवारी(रिपोर्टर )

भदोही। रेल विभाग यात्रियों को फिर झटका देगा। 26 फरवरी से लखनऊ डिवीजन के अमेठी-गौरीगंज स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिग कार्य होगा। रेलखंड की कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाने का निर्णय लिया गया है। भदोही रेलवे स्टेशन को जानकारी दी गई है।

नवंबर से ही रद जनता एक्सप्रेस व वीपीएल सवारी गाड़ी की निरस्तीकरण अवधि 15 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया, इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। वाराणसी से देहरादून चलने वाली जनता एक्सप्रेस का परिचालन 10 नवंबर से ही ठप है। जबकि वाराणसी से लखनऊ जाने वाली वीपीएल सवारी गाड़ी अक्टूबर से रद है। दोनों ट्रेनों को 15 फरवरी से चलाने की योजना थी

लेकिन विभाग ने कोहरे के दौरान रद कर दिया। अब इनके निरस्तीकरण की अवधि 31 मार्च कर दी गई है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का समय बदलेगा : स्टेशन अधीक्षक आलोक कुमार के अनुसार वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है। हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली पंजाब मेल, पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस,

जम्मूतवी से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा। वाराणसी से नई दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। देर शाम व रात में चलने वाली ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel