
ऑटो लिफ्टर गैंग के 04 शातिर चोर गिरफ्तार 10 मोटरसाइकिलें बरामद
कटरा पुलिस की बडी कार्यवाही
स्वतंत्र प्रभात-
शाहजहांपुर।,
पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर व कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया
जिन से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कटरा प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा फीलनगर तिराहा से रात्रि चैकिग के दौरान मोटरसाइकिल नं0 UP27 M 0579 व मोटरसाइकिल न0 UP27 V 5479 पर सवार अभियुक्त तौफीक पुत्र मो0 उमर नि0 मो0 हिन्दू पट्टी थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर, नाजिम पुत्र सफीउल्ला नि0 मो0 कांकड थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर,शोएब पुत्र असरफ नि0 मो0 इमली थाना तिलहर जनपद
शाहजहाँपुर, अनस पुत्र बब्बू नि0 दिलाजपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ एवं अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य चोरी की 07 मो0सा0 व 01 मो0सा0 के 40 पुर्जों को बरामद किया गया था।बरामद हुई मो0सा0 के सम्बन्ध में थाना कटरा व तिलहर पर पंजीकृत मुकदमा पंजीकृत किए गए थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List