ऑटो लिफ्टर गैंग के 04 शातिर चोर गिरफ्तार 10 मोटरसाइकिलें बरामद

ऑटो लिफ्टर गैंग के 04 शातिर चोर गिरफ्तार 10 मोटरसाइकिलें बरामद

कटरा पुलिस की बडी कार्यवाही     


उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त  Read More उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

 खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा Read More  खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

स्वतंत्र प्रभात-

शाहजहांपुर।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु  संजीव कुमार बाजपेयीअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व अरविन्द कुमारक्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर व कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया

जिन से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कटरा  प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा फीलनगर तिराहा से रात्रि चैकिग के दौरान मोटरसाइकिल नं0 UP27 M 0579 व मोटरसाइकिल न0 UP27 V 5479 पर सवार अभियुक्त तौफीक पुत्र मोउमर निमोहिन्दू पट्टी थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुरनाजिम पुत्र सफीउल्ला निमोकांकड थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर,शोएब पुत्र असरफ निमोइमली थाना तिलहर जनपद

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़ Read More महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

शाहजहाँपुरअनस पुत्र बब्बू निदिलाजपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ एवं अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य चोरी की 07 मो0साव 01 मो0साके 40 पुर्जों को बरामद किया गया था।बरामद हुई मो0साके सम्बन्ध में थाना कटरा व तिलहर पर पंजीकृत मुकदमा पंजीकृत किए गए थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel