डीएम ने लाइफलाइन अर्जुन सहायक नहर व लहचूरा बांध का किया भ्रमण
REPORT BY-ANOOP SINGH डीएम ने लाइफलाइन अर्जुन सहायक नहर व लहचूरा बांध का किया भ्रमण जनपद का पर्यटन हब बनाने का जल्द होगा प्रयास-डीएम लहचूरा बांध में अतिरिक्त पानी को छोड़ने के लिए 17 फाटक लगे हैं महोबा । जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जनपद की लाइफलाइन अर्जुन सहायक नहर व लहचूरा बांध का भ्रमण किया। उन्होंने
REPORT BY-ANOOP SINGH
डीएम ने लाइफलाइन अर्जुन सहायक नहर व लहचूरा बांध का किया भ्रमण
जनपद का पर्यटन हब बनाने का जल्द होगा प्रयास-डीएम
लहचूरा बांध में अतिरिक्त पानी को छोड़ने के लिए 17 फाटक लगे हैं
महोबा । जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जनपद की लाइफलाइन अर्जुन सहायक नहर व लहचूरा बांध का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान लहचूरा डैम की अद्भुत छटा और वहां के प्राकृतिक परिदृश्य की सराहना व्यक्त की और कहा कि इस जगह को जनपद का पर्यटन हब बनाने का जल्द प्रयास शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस जगह का उपयोग एडवेंचर व पिकनिक स्पॉट के रूप में किया जा सकता है।बतादें कि चौ० चरण सिंह बांध लहचूरा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
इस दौरान डीएम ने सीडीओ व एक्सईएन सिंचाई मौहदा खण्ड को निर्देश दिया कि नहर के आस पास वृहद वृक्षारोपण किया जाए तथा हर खेत तक जल पहुंचाने के लिए नहर प्रणाली के डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को मजबूत किया जाए।यह भी निर्देश दिया कि इस जगह को पर्यटन से जोड़ने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।
भ्रमण के दौरान सीडीओ हीरा सिंह, बीडीओ रजनीश शुक्ला, एक्सईएन सिंचाई अखिलेश कुमार सिंह, सूचना अधिकारी सतीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Comment List