
कांग्रेस की महारसोई में सरकारी गाइड लाइन्स की उड़ी धज्जियाँ
कांग्रेस की महारसोई में सरकारी गाइड लाइन्स की उड़ी धज्जियाँ खाना बनाते समय कांग्रेसियों नें नही पहने मास्क महारासोई में कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंस का भी नही रखा ख्याल कबरई (महोबा)- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाह्न पर “सेवा की होगी विजय, हम सब में है लल्लू अजय” अभियान के पांचवे
कांग्रेस की महारसोई में सरकारी गाइड लाइन्स की उड़ी धज्जियाँ
खाना बनाते समय कांग्रेसियों नें नही पहने मास्क
महारासोई में कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंस का भी नही रखा ख्याल
कबरई (महोबा)-
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाह्न पर “सेवा की होगी विजय, हम सब में है लल्लू अजय” अभियान के पांचवे दिन भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ‘सेवा सत्याग्रह अभियान’ के तहत कबरई ब्लाक के ग्राम लिलवाही में “महारसोई” आज भी जारी रही ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में संचालित महारसोई की शुरुआत दोपहर में 2 बजे कर दी गई थी , जो अनवरत शाम 6 बजे तक चलती रही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों, प्रवासी श्रमिकों और जरुरतमन्द परिवारों में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।महारसोई में सक्रिय भूमिका निभाने में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ,पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर, पूर्व लोक सभा प्रभारी बांदा श्रवण कुमार साहू, पी सी सी खेमचन्द्र अहिरवार, पूर्व जिला सचिव शहंशाह अली, पूर्व जिला महासचिव संतोष कुमार धुरिया, प्रदेश महासचिव सोनिया बिग्रेड अब्दुल रहमान आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में संचालित महारसोई में कांग्रेसी सरकारी गाइड लाइन्स को ही भूल गये और उन्होंने जमकर सरकारी आदेशो की धज्जियाँ उड़ाई |आपको बताते चलें कि इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचने का उपाय सिर्फ सामाजिक दूरी व मुँह को ढके रखना ही है क्योंकि इस बात को लेकर बार बार सरकार के साथ साथ स्वास्थ विभाग भी चेतावनी जारी कर रहा है लेकिन लोग है कि इस बात को गंभीरता से लेते ही नजर नही आ रहे है|ऐसा ही आज कबरई ब्लाक के लिलवाही गाँव में देखनें को मिला जहाँ पर कांग्रेस द्वारा संचालित महारसोई में महामारी अधिनियम की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयी क्योंकि इसी रसोई से सैकड़ों लोगों को भोजन परोसा गया हैं|
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List