दीवार फांद चोर डिग्री कालेज से चोरी कर ले गये पंखे इन्वर्टर

दीवार फांद चोर डिग्री कालेज से चोरी कर ले गये पंखे इन्वर्टर

दीवार फांद चोर डिग्री कालेज से चोरी कर ले गये पंखे इन्वर्टर दो दिन पूर्व भी डिग्री कालेज में चोरों ने बोला था धावा चोरों ने सुरक्षा कवच में लगी तीसरी आंख को भी नही छोड़ा बीला रोड स्थित रोशन सिंह बदन सिंह डिग्री कालेज का मामला कबरई (महोबा)- जहाँ एक और वैश्विक महामारी से लोगों के

दीवार फांद चोर डिग्री कालेज से चोरी कर ले गये पंखे इन्वर्टर 

दो दिन पूर्व भी डिग्री कालेज में चोरों ने बोला था धावा

 चोरों ने सुरक्षा कवच में लगी तीसरी आंख को भी नही छोड़ा 

बीला रोड स्थित रोशन सिंह बदन सिंह डिग्री कालेज का मामला 

कबरई (महोबा)-

जहाँ एक और वैश्विक महामारी से लोगों के सामने दो वक्त कि रोटी का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो रहा था तो वहीं अब कुछ लोगों अपनी जीविका चलाने के लिए चोरी कि घटनाओं को अंजाम दे रहे| ताजा मामला कबरई कस्बे के बीला रोड स्थित रोशन सिंह बदन सिंह महाविद्यालय का प्रकाश में आया है जहाँ पर बीती देर रात मंगलवार को चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया है|जानकारी के मुताबिक चोर महाविद्यालय कि दीवार फांदकर अंदर घुसे है और चोरी कि बड़ी घटना को अंजाम दिया है|

सुबह होते ही महाविद्यालय के कर्मचारियों चोरी की घटना की सूचना कबरई थानेमें दी गयी |महाविद्यालय में जिस वक्त चोरी हुई है उस समय महाविद्यालय में चौकीदार राजकुमार था |चौकीदार राजकुमार ने बताया कि वह रात्रि डेढ़ बजे तक जगता रहा है इसके बाद वह ऊपर के फ्लोर में जाकर सो गया था जिसके बाद चोर अंदर आ गये और ऊपर को जाने वाले रास्ते में लगे दरवाजों को उन्होंने बंद कर दिए |

जब उसकी सुबह आंख खुली तो उसने अपने मालिक को फोन किया जिसके बाद मालिक ने उसे बाहर निकाला और देखा तो कक्षाओ से चोरों अट्ठारह पंखे,चार कमरों कि फिटिंग केबिल,एक इन्वर्टर,50फीट पाइप,4इलेक्ट्रिक बोर्ड व 4 सी सी कैमरे खोलकर चोरी कर ले गए|चौकीदार ने बताया कि इस घटना के दो दिन पूर्व भी चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे चोर 2 टंकी स्टील कि,2 डिब्बे सैनेटाईजर व 30 मीटर केबिल चोरी कर ले गए थे जिसकी सूचना कबरई थाने में दी गयी थी |

हालाँकि स्कूल में सी सी कैमरे लगे थे लेकिन लाइट कनेक्सन नहोने के कारण वह भी बंद पड़े थे|पूरे घटनाक्रम को लेकर कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला का कहना है कि बहुत जल्द चोरी कि घटना का खुलासा किया जायेगा और साथ ही महाविद्यालय वाली रास्ता में गस्त बढ़ा दी गयी है|

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel