अकोढी़ मे आयुष आपके द्वार के तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक

अकोढी़ मे आयुष आपके द्वार के तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक

कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अकोढी़ बैरागढ़ मे उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरदोई गूजर के सौजन्य से आज ग्राम अकोढी़ बैरागढ़ में स्वास्थ शिविर व पोषण पखवाड़ा आयोजित किया गया। जिसमें हरदोई गूजर प्र0 चि0 अधिकारी डॉ सत्येन्द्र सिंह व परशुराम वर्मा फार्मासिस्ट धन्तौली व रामेश

कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अकोढी़ बैरागढ़ मे उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरदोई गूजर के सौजन्य से आज ग्राम अकोढी़ बैरागढ़ में स्वास्थ शिविर व पोषण पखवाड़ा आयोजित किया गया। जिसमें हरदोई गूजर प्र0 चि0 अधिकारी डॉ सत्येन्द्र सिंह व परशुराम वर्मा फार्मासिस्ट धन्तौली व रामेश चन्द्र फार्मासिस्ट एट ने ग्रामवासियों का निशुल्क जांच करके मरीजों को दवाएं वितरित की । तथा लोगों को बीमारियों से बचने के लिए सावधानियां बरतने  को कहा गया ।

चिकित्सा शिविर में उपस्तिथ  प्र0 चि0 अधिकारी डॉ सत्येन्द्र सिंह ने 208 मरीजो का उपचार किया शिविर में बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचने के उपाय व कोरोना से सावधानी बरतने को लोगेा से अपील की सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया तथा आँख नाक ब मुह को ढक कर रखे तथा सेनेटाईजर आदि चीजो से बार बार हाथ धोये कोरोना रोग का कोई इलाज नही बचाव है कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। जिस तरह से इस वायरस के छूने और संपर्क में रहने से संक्रमण की आशंका बनती है, उससे बचने के लिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी गई।

उन्होंने कहा कि अपने आस-पास की साफ-सफाई, एक दूसरे के अधिक नजदीक न आने सहित छोटे शारीरिक रोग को लेकर डाक्टरों से संपर्क कर काफी हद तक इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग विदेशों से अपने घर लौट रहे हैं, उनका पहला फर्ज बनता है कि अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच करवा कर अच्छे नागरिक का उदाहरण पेश करें। अगर कोई विदेश से लौटा संक्रमित है और घरों में छिपा है तो वह पूरे परिवार के लिए घातक हो सकता है। लिहाजा हर कोई इंसानी फर्ज को समझें और कोरोना का डटकर मुकाबला करें । स्वास्थ शिविर में उपस्तिथ औषधि वितरण की गजराज सिंह ने व अतुल दीक्षित ने पूर्ण सहयोग किया ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह निरंजन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel