.jpeg)
होलिका का दहन हर्षोल्लास के साथ हुआ
धूमधाम से मनाया गया नगर सहित आसपास गावों में होली का पर्व औरैया::- फफूँद कस्बा सहित आस पास के गांवों में मंगलवार को होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां सोमवार को समूचे क्षेत्र में मध्य रात्रि को विधि विधान से होलिका दहन करने के बाद मंगलवार की सुबह होलियारों की टीम ढोल
धूमधाम से मनाया गया नगर सहित आसपास गावों में होली का पर्व

औरैया::- फफूँद कस्बा सहित आस पास के गांवों में मंगलवार को होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां सोमवार को समूचे क्षेत्र में मध्य रात्रि को विधि विधान से होलिका दहन करने के बाद मंगलवार की सुबह होलियारों की टीम ढोल मजीरे के साथ सड़क पर निकल पड़ी जंहा फाग गाते हुए सैकड़ों लोग होलिका स्थल पर पहुंचे वहां धूल उड़ाने के बाद मस्तानों की टोली गावों की प्रमुख गलियों से होते हुए रंग गुलाल से एक दूसरे को रंगने में जुट गए और यह कहते हुए आगे चल रहे थे होली है भाई होली है बुरा ना मानो होली है और जगह जगह बज रहे डी ,जे की धुन पर युवाओं व नौजवानों की टोली थिरक रही थी

वही बूढ़े व अधेडो की टीम परंपरागत ढंग से दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को फाग सुनाते रहे। वही बदले में उनके स्वागत हेतु उन्हें रंगों में सराबोर किया जा रहा था यह से सिलसिला फफूंद नगर सहित आस-पास के गांव जैतपुर , उजितीपुर, करही , फक्कड़पुर, बहादुरपुर, नरिया का पूर्वा, तर्रई, खगीपुर, बढूआ , सल्हापुर,रानीपुर, कोठीपुर,बनारपुर, सहित कई गावों में देर शाम तक चला इसके बाद, लोग अबीर गुलाल लगाकर लोगों को पर्व की शुभकामनाएं देर रात तक देते रहे इस दौरान लोग जगह-जगह पकवानों का भी लुफ्त लेते रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से नगर में होली के पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का तगड़ा इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार राठौर अपने दल बल के साथ मौजूद रहे?
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List