
बेसिक टीचर फेयरवेल नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत
उरई , आज दिनांक 03/03/2020 को sc st बेसिक टीचर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन जनपद जालौन का प्रतिनिधि मण्डल नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मा प्रेमचंद यादव जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर शिष्टाचार भेंट की एवं संगठन का परिचय bsa को कराया । bsa ने आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षक का जातिगत
उरई , आज दिनांक 03/03/2020 को sc st बेसिक टीचर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन जनपद जालौन का प्रतिनिधि मण्डल नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मा प्रेमचंद यादव जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर शिष्टाचार भेंट की एवं संगठन का परिचय bsa को कराया । bsa ने आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षक का जातिगत शोषण नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री रामऔतार सिंह गौतम , मण्डल मंत्री रामप्रकाश गौतम , जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी , जिला महामंत्री भूपेन्द्र दोहरे , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रद्धानंद वर्मा , जिला कोषाध्यक्ष दीपक गौतम , जिला उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास रामकुमार गौतम दीपक वर्मा,उमेश चन्द्र देवेंद्र जाटव ,कमल दोहरे जिला मीडिया प्रभारी , dr नरेश जिला संगठन मंत्री , अरविंद दोहरे जिला ऑडिटर ,राजेन्द्र सिंह जिला प्रवक्ता , देवेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कुठौण्द , अरविंद खाबरी ब्लॉक अध्यक्ष नंदीगाव , ओमप्रकाश गौतम ब्लॉक अध्यक्ष कोंच , संजय कुमार ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा , संजय दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़ , अनिल दोहरे ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा अमित कुमार , राजकुमार , सत्येन्द्र सिंह , संतकुमार कोषाध्यक्ष नदीगाँव , प्रदीप दोहरे , श्यामलाल वर्मा कोषाध्यक्ष कुठौण्द , राजेन्द्र कुमार , भरतलाल , राजकुमार सिंह , सुरेश कुमार सहित 50 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहें ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List