हिन्द एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर बटोरी तालियाँ

हिन्द एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर बटोरी तालियाँ

कार्यक्रम का एसपी मणिलाल पाटीदार ने फीता काटकर किया शुभारंभ कबरई(महोबा)-कबरई कस्बे के बाईपास में महिला महाविद्यालय के पास स्थित हिन्द एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि पुलिस

कार्यक्रम का एसपी मणिलाल पाटीदार ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कबरई(महोबा)-कबरई कस्बे के बाईपास में महिला महाविद्यालय के पास स्थित हिन्द एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार ने  बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने कहा कि पढाई के साथ साथ मन को तनावमुक्त व प्रसन्न रखने के लिये खेल भी आवश्यक हैं अतः इनडोर गेम्स के साथ साथ आउटडोर गेम्स भी खेले जिससे मन तनावमुक्त के साथ साथ स्थिर रह सके।

वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।आर्मी एक्ट की प्रस्तुति के दौरान सभी दर्शकों के अंदर देश भक्ति जाग्रत हो गयी थी तो वहीं जब दुश्मनों के साथ जंग छिड़ने के दौरान सैनिक शहीद हुआ तो सभी की आंखे नम थी।तेरी मिट्टी में मिल जावाँ गाने में बच्चों ने जमकर तालियाँ बटोरी।बच्चों द्वारा बम बम भोले,गणपति बप्पा की झांकियाँ आकर्षण का केंद्र बनी रही।भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की जमकर प्रसंसा की।

वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर,भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह,समाजसेवी राजेन्द्र शिवहरे, भाजपा महामंत्री शान्तनु तिवारी,सूचना अधिकारी सतीश कुमार, हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष जीतू विश्वकर्मा, सत्तू महाराज,ओपेन्द्र शुक्ला,जगभान सिंह सेंगर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel