
बिसवां ब्लाक सूचना का अधिकार कानून का उड़ा रहा मजाक
बिसवां सीतापुर बिसवां ब्लाक में भ्रष्टाचार को बोल बाला है अधिकारी जान के भी अनजान बने बैठे है।किसी भी शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए लीपा पोती के चक्कर मे लग जाते है।आप को बता दे कि बिसवां ब्लाक में भ्रष्टाचार परत चढ़ चुकी है जिससे ग्राम वासी बे बस होकर रह जाते
बिसवां सीतापुर बिसवां ब्लाक में भ्रष्टाचार को बोल बाला है अधिकारी जान के भी अनजान बने बैठे है।किसी भी शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए लीपा पोती के चक्कर मे लग जाते है।आप को बता दे कि बिसवां ब्लाक में भ्रष्टाचार परत चढ़ चुकी है जिससे ग्राम वासी बे बस होकर रह जाते है जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार के दल दल में फंसे है तो कार्यवाही की तो बात ही छोड़िए।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।एक आर टी आई करता ने बिसवां ब्लाक अन्तर ग्राम पंचायतों में हुई
निःशुल्क बोरिंग की जानकारी 14 दिसंबर 2019 को मांगी थी।परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई जानकारी आर टी आई कर्ता को नही उपलब्ध कराई गई। जिससे यह साफ झलक रहा है कि कुछ तो दाल में काला है।या यूं कहें कि पूरी दाल ही काली है। अब आप अंदाजा लगाइए की सिर्फ जेई एम आई के द्वारा कराई गई निशुल्क बोरिंग की जानकारी देने में इतनी हीला हवाली हो रहे है तो और कार्यों की की तो बात ही निराली होगी।गौरतलब है कि सूचना का अधिकार कानून की किस कदर धज्जियां उड़ाई जा रही है।यह एक चिंता का विषय है।जो यह दर्शाता है कि अधिकारी को किसी का भय नही है।जो मौजदा सरकार की किर किरी करा रहे है।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List