पीएम मोदी के मन की बात बूथ पर श्रवण किए कार्यकर्ता

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने पीएम के मन की बात का करवाया लाइव प्रसारण


स्वतंत्र प्रभात-

कुशीनगर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात के 91वें संस्करण का लाइव प्रसारण रविवार को प्रातः 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो के अलावा नमो एप्प व अन्य मीडिया चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया। पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने साहबगंज दक्षिणी स्थित अपने बूथ सँख्या 284 पर अपने कार्यकर्ताओं व अन्य स्थानीय जनों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लाइव सम्बोधन को टीवी के माध्यम से सुना। पीएम मोदी ने इस दौरान खिलौने उद्योग, रेलवे के योगदान, कृषि उद्योग के अलावा आजादी से अब तक भारत की सफलताओं की चर्चा भी की। नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कार्यक्रम के बाद बताया कि आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव पर पीएम मोदी के संकल्प को आधार देने के लिए हम सभी को 2 से 15 तारीख तक अपनी सभी सोशल मीडिया की प्रोफाइल को तिरंगे से सजा देना है, साथ ही 13 से 15 तारीख तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का राष्ट्रीय आयोजन भी करना है

जिसके तहत नगरपालिका द्वारा 11 से 17 तारीख तक तिरंगा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे व्यापार मण्डल, एनसीसी, स्वयं सेवी संगठनों की सहभागिता से तिरंगा काव्य, साहित्य, मेला, रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा थीम पर वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता व रैली का आयोजन भी किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नागरिकों के मन में राष्ट्रभावना को जागृत करते हैं। पीएम मोदी के स्वरोजगार के विषय मे उन्होंने कहा कि आज पडरौना नगर ऐसे ऐसे क्षेत्रों को स्ट्रीट लाइट से रोशन कर रहा है जहाँ शाम होते ही व्यापार ठप पड़ जाता था लेकिन आज के दौर में बेहतर प्रकाश सुविधा होने के कारण देर रात तक आवाजाही बनी रहती है। पीएम मोदी द्वारा सफलताओं की चर्चा के विषय मे उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी

आदित्यनाथ जी महाराज की प्रेरणा से पडरौना नगर भी नई योजनाओं को धरातल पर उतार रहा है। नपा द्वारा संचालित महंथ अवेद्यनाथ जी महाराज पुस्तकालय, रोटी बैंक, निःशुल्क पथिक वाहन, निःशुल्क रैन बसेरा, एम्बुलेंस सेवा को उन्होंने अभूतपूर्व बताया साथ ही महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आगामी रक्षाबंधन पर नई योजनाओं को लागू करने की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ हरिश्चंद्र भगत, रतनलाल शर्मा, रामस्वरूप जी, भास्कर शर्मा, पिंटू साह, मोहित शर्मा, अभय मारोदिया, आयुष जायसवाल, आकाश सोनी, राज कश्यप, अनुज शर्मा, अमर शर्मा के अलावा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat