
गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया संवाद
गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया संवाद
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर।
मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत विकासखंड भीटी के ड्वाकरा हाल में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संवाद किया गया। बता दे कि उक्त सम्मेलन में सरकार के 10 जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री के द्वारा संवाद किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 10 करोड़ से ऊपर किसानों के खाते में लगभग 21 हजार करोड रुपए ट्रांसफर किया गया। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने वाली 42 वीसी सखी को ड्रेस कोड के रूप में साड़ी वितरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ रणवीर सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भीटी कुलदीप सिंह रहे । इस दौरान खंड विकास अधिकारी हरिनरायन, एडीओ पंचायत बृजेश सिंह, एडीओ एजी डॉक्टर नरेश मणि त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी हौसला वर्मा, एनआरएचएम के महेश भट्ट, रोहित कुमार , इंद्रेश कुमार, अंजू वर्मा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List