राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी गई विदाई
राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी गई विदाई
हैदर गढ़ बाराबंकी
आजादी दिलाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोकतंत्र के सच्चे सिपाही माने जाने वाले एक मात्र हैदर गढ़ क्षेत्र के 90 वर्षीय बुजुर्ग सुंदर लाल वर्मा की मृत्यु के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उन को अंतिम विदाई दी गई।
बताते चलें कि हैदर गढ़ के रामपुर बारा गांव निवासी सुंदरलाल शर्मा ने भारत की आजादी में अपनी भूमिका को अदा करते हुए देश को आजाद कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया था जिसके बलबूते पर ही आज हम सब एक आजाद नागरिक के रूप में अपना जीवन बसर कर रहे हैं।
उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए ग्रामीणों सहित क्षेत्र की जनता और भाजपा विधायक दिनेश रावत ,पूर्व विधायक बैजनाथ रावत सहित भाजपा नेता विभोर गुप्ता, शिवा वर्मा, राघवेंद्र सिंह, पवन सिंह, राहुल चौहान, अवधेश शुक्ला द्वारा उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। लोकतंत्र सेनानी सुंदरलाल वर्मा अपने पीछे 2 पुत्र अखिलेश वर्मा और शिव कुमार वर्मा सहित अमित वर्मा और सुमित वर्मा को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा हो गए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List