यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी, बताया क्यों जरूरी है टफ लीडर

यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी, बताया क्यों जरूरी है टफ लीडर

यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी, बताया क्यों जरूरी है टफ लीडर


 उत्तर प्रदेश के बहराइच में चुनावी जनसभा (UP Election Rally) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूक्रेन (Ukraine) को लेकर रूस (Russia) और अमेरिका जैसी महाशक्तियों के बीच छिड़ी जंग को लेकर कहा है कि भारत को ताकतवर बनाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने टफ टाइम में टफ लीडर जरूरी बताया और कहा कि देश और राज्य की जिम्मेदारी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए।


पीएम मोदी ने कहा, ''आप देख रहे हैं इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची है। जब चारों तरफ उथल-पुथल मची हो। चारों तरफ कल क्या होगा, परसों क्या होगा, गिनतियां चलती हों , ऐसे में भारत को ताकतवर होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए।

8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग  Read More 8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग

पीएम मोदी ने ढीले टीचर और दरोगा का उदाहरण देते हुए कहा, ''आप देखिए स्कूल में भी कोई ढीला ढाला टीचर हो तो स्टूडेंट्स को पसंद आता है क्या। बच्चों के परिवारजनों को पसंद आता है। आप भी चाहते हैं ना कि टीचर मजबूत होना चाहिए। आपके इलाके में दरोगा ढीला ढाला पसंद आता है क्या। दरोगा भी मजबूत चाहते हैं ना। इनता बड़ा देश, इतना बड़ा राज्य, जिम्मेदारी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए कि नहीं। जब टफ टाइम होता है तो टफ लीडर जरूरी होता है।''

Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट? देखें पूरा प्रोसेस  Read More Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट? देखें पूरा प्रोसेस

भारत मजबूत होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। आज भारत का ताकतवर होना ना सिर्फ भारत के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी होता है। आज आपका एक एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक एक वोट देश को मजबूती देगा।''

Weather Update: देश में बदला मौसम का मिज़ाज, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी Read More Weather Update: देश में बदला मौसम का मिज़ाज, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

'आप ताकत दोगे तो मजबूत फैसले करूंगा'

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''पीएम किसान निधि को लेकर कोई बिचौलिया नहीं, सीधा किसानों के खातों में पैसा जाता है। फसल बेची या सब्सिडी सीधे खाते में आता है। पीएम आवास का पैसा सीधे बैंक के खाते में आ जाता है। पहले आपके हक पर डाका पड़ता था। जनधन खाते के साथ मोबाइल और आधार को जोड़ा तो यह सुरक्षा जक्र और मजबूत हो गया।

 हमारे देश के एक पीएम ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो गरीब के घर 15 पैसा पहुंचता है। 85 पैसे किसके जेब में जाते थे? अब मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं तो 100 पैसे खाते में पहुंचते हैं। मलाई खाना बंद कर दिया है तो वह मुझे गाली देंगे कि नहीं। यदि मैंने सही किया तो आप मेरे साथ रहोगे, आप जितनी ताकत दोगे, मैं उतने ही ताकतवर फैसले करूंगा।''


गरीबों के लिए मजबूत किया सुरक्षा चक्र

पीएम मोदी ने कहा, ''हम से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार बनाई उन्होंने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं दिए। कोई समर्थन नहीं दिया। 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए खोल दिए। पहले यह माना जाता था कि जिसके पास पैसा होता है वही बैंक जाता है।

 गरीब के पास भी बैंक खाता हो, पहले की सरकारों ने इसकी जरूरत ही नहीं समझी। भाजपा सरकार ने देशभर में 44 करोड़ जनधन खाते खुलवाए। मेरा अंधविरोध करने वालों ने उस समय भी मेरा विरोध किया था। लेकिन जनधन खातों की ताकत देखिए बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद बिना बिचौलिए के सीधे खाते में पहुंच जाती है।''

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel