दलित बस्ती मैं मास्क और सैनिटाइजर वितरित

दलित बस्ती मैं मास्क और सैनिटाइजर वितरित

सोनभद्र। बिरसा मुंडा फाउंडेशन ने छपका दलित बस्ती मैं मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर लोगों को कोविड.19 ;कोरोनाद्ध से बचाव के लिए जागरूकता कैंप लगाया। गौरतलब है कि रॉबर्ट्सगंज छपका के दलित बस्ती में बिरसा मुंडा फाउंडेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संज्ञा मिश्रा ने कोविड.19 ;कोरोनाद्ध के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपाय की जानकारी

सोनभद्र। बिरसा मुंडा फाउंडेशन ने छपका दलित बस्ती मैं मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर लोगों को कोविड.19 ;कोरोनाद्ध से बचाव के लिए जागरूकता कैंप लगाया। गौरतलब है कि रॉबर्ट्सगंज छपका के दलित बस्ती में बिरसा मुंडा फाउंडेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संज्ञा मिश्रा ने कोविड.19 ;कोरोनाद्ध के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपाय की जानकारी दी और सैनिटाइजर मास्क बाटी साथ साथ लोगों को साफ सफाई से रहने व लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया बच्चों ने उत्साहित होकर कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता दिखाई बिरसा मुंडा फाउंडेशन के जागरूकता अभियान में महफूज खाँए प्रतिमा शाक्यए शक्ति सेनए संजय कुशवाहाए एकरामए श्याम मालवीय आदि लोगो ने सहभागिता निभाई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel