उत्तर प्रदेश सरकार PC अपडेट, ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान

उत्तर प्रदेश सरकार PC अपडेट, ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान

लखनऊ। भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा-ACS शाम 6 बजे CM नोडल अफसरों के साथ बैठक करेंगे, रात 8 बजे VC के जरिये फील्ड के अफसरों के साथ बैठक करेंगे-ACSनासिक से आज पहली ट्रेन आज चली है,845 मजदूर लाये जा रहें हैं-ACSCM ने इंफ्रारेड जिलों में उपलब्ध कराये जायेंगे-

लखनऊ। भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा-ACS

उत्तर प्रदेश सरकार PC अपडेट, ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान


शाम 6 बजे CM नोडल अफसरों के साथ बैठक करेंगे, रात 8 बजे VC के जरिये फील्ड के अफसरों के साथ बैठक करेंगे-ACS
नासिक से आज पहली ट्रेन आज चली है,845 मजदूर लाये जा रहें हैं-ACS
CM ने इंफ्रारेड जिलों में उपलब्ध कराये जायेंगे- ACS
प्रदेश में वापस आने वाले सभी मजदूरों का विवरण लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा-ACS
20 जनपदों में एक भी वेंटिलेटर नहीं है,वहां 3 दिनों में वेंटिलेटर खरीदे जायेंगे-ACS
कमन्युटी किचेन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक को सुदृढ किया जाये-ACS
रिटेल की मंडियों को देर तक खोला जाये-ACS
अबतक 35174 FIR दर्ज़ की गयीं हैं-ACS
प्रदेश में 433 हॉटस्पॉट हैं ,45 लाख से ज्यादा जनसंख्या है- ACS
फेक्न्यूज पर सख्ती जारी है,679 मामले संज्ञान में हैं- ACS
300 करोड़ रुपये अबतक बांटी जा चुकी है-ACS
8400 औद्योगिक इकाइयां चल रहीं हैं-ACS
127 नये मामले , सक्रिय मामले-1756, कुल मौते-47, 2455-कुल मामले- PCS हेल्थ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel