अरुण साहू ने गौरियाकर्मा में किया जनसंपर्क अभियान, जाना लोगो की समस्याएं

अरुण साहू ने गौरियाकर्मा में किया जनसंपर्क अभियान, जाना लोगो की समस्याएं

विकास को दरकिनार कर सिर्फ जातिवाद की राजनीति की जा रही : अरुण साहू 


स्वतंत्र प्रभात 

तिलेश्वर साहू सेना केंद्रीय अध्यक्ष बरही विधानसभा प्रभारी अरुण साहू बरही प्रखंड अंतर्गत गोरियाकर्मा पंचायत के करमा में जनसंपर्क कर जन समस्याओं को जाना। श्री साहु ने कहा कि पिता जी के हर अधूरे सपने को पूरा करने के लिए आया हुं। बरही विधानसभा क्षेत्र में वर्षो से विकास को दरकिनार कर सिर्फ जातिवाद की राजनीति की जा रही हैं। अब बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बात को समझ गई हैं और में जहां भी जनसंपर्क कर रहा हूं। लोगो का भरपूर

प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। मौके पर तिलेश्वर साहू सेना प्रखंड अध्यक्ष संतोष रजवार, प्रधान सचिव विष्णुधारी महतो, उपाध्यक्ष परकाश विस्कर्मा, प्रकाश दास, टीएसएस के पंचायत अध्यक्ष राजू मेहता, मुरली राम, विजय राम, वाजुर हक, रवि सिंह, बद्री गुप्ता, नरेश महतो, आशिर खान, डॉक्टर बिशेस्वर , ज्ञानू प्रसाद, ताइम अंसारी, मनुवार अंसारी, मो अलियाश, सूरज महेता, तिलेश्वर साहू के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel