पुवाया बस स्टेशन के सामने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटा सका जिला प्रशासन

पुवाया बस स्टेशन के सामने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटा सका जिला प्रशासन

पुवाया बस स्टेशन के सामने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटा सका जिला प्रशासन


शाहजहांपुर। 

प्रदेश में भाजपा सरकार के बनते हैं अवैध अतिक्रमण अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए किंतु अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिला प्रशासन प्रदेश सरकार को गुमराह करते चले आ रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे आज भी अतिक्रमण बदस्तूर जारी है जनपद के  शाहजहांपुर पलिया जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुवायां नगर में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर घोर लापरवाही की है नगर वाया बस स्टेशन के सामने खुलेआम दुकानदार द्वारा अपनी अस्थाई दुकानें लगा कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है।

 इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक के जिम्मेदार अधिकारियों में इन दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई न करके जिन्हें अतिक्रमण करने के लिए संरक्षण दिया गया ऐसी स्थिति में अतिक्रमण अभियान चलाने वाले अधिकारियों पर नागरिकों द्वारा भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया गया जिला प्रशासन को चाहिए कि बस स्टेशन के सामने अवैध दुकानों को तत्काल हटाया जाए जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो सके। कुल मिलाकर अवैध अतिक्रमण अभियान में जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते परिवहन विभाग भी इस अतिक्रमण के चलते बेहद परेशान हैं अब देखना यह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार की अतिक्रमण अभियान के निर्देशों का कितनी जल्दी जिम्मेदार अधिकारी पालन करते हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel