
व्यापारी समस्याओं का लगा अम्बार-विरमानी
व्यापारी समस्याओं का लगा अम्बार-विरमानी
सहारनपुर।
व्यापारी नेता विमल विरमानी ने कहा कि आज व्यापारी समस्याओं का अम्बार लग गया है। आज भ्रष्ट अधिकारी मस्त और व्यापारी त्रस्त हो रहा है।
विमल विरमानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों तथा विशेष आमंत्रित पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीजीएसटी विभाग और एसटीजीएसटी विभाग जांच के नाम पर व्यापारियो से अवैध वसूली कर रहा है, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है।
व्यापारी की दुकानों के आगे, लगने वाली रेहड़ी, ठेली पुलिस संरक्षण में लगती है तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रेहडी बाजार को अलग-अलग स्थानों पर निश्चित करने की घोषणा का मजाक बनाया जा रहा है। सीजीएसटी छापों में छोटे-मध्यम व्यापारी को निशाना बनाया जाता है तथा लाखों रूपये की अवैध वसूली और माननीय उच्चतम न्यायालय के तत्काल जुर्माना राशि जमा न कराने के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। बैठक मे प्रदेश के 60 पदाधिकारियों के साथ कई जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री विशेष आमंत्रण पर जनपद के जिला महामंत्री हर्ष डाबर ने भाग लिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List