75 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार
आखिर पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्यों नहीं दर्ज कर रही मुकदमा
सहारनपुर।
जिसको येन-केन प्रकारेण एनआरआई अजय गुप्ता द्वारा उक्त सोसायटी में सदस्य भी नहीं है और ना ही कार्यकारिणी में है, अपने धन-बल का प्रयोग करते हुए अनिल गुप्ता व अतुल गुप्ता को मामूली सदस्य बनाकर उनके नाम 25 व 26 प्रतिशत का भागीदार बना दिया है और मुर्दाघाट व बच्चो के शमशान घाट की भूमि पर अवैधानिक तरीके से अपने निजी लाभ के लिए मंदिर का निर्माण कराना चाहता है। उनके द्वारा इस विषय में आला अधिकारियों को पत्र लिखे गये लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सीओ सिटी प्रथम, थाना मण्डी, एसआई सभी उनको गुमराह करने में लगे हैं और उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। वह एक वृद्ध व्यक्ति हैं लेकिन उनको शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान किया रहा है। पीडित ने बताया कि पुलिस उसे कोई सहयोग नहीं कर रही है। पीडित ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

Comment List