बभनान के विकास का सच बयां कर रही सड़कें जिम्मेदार कुंभकरण की नींद में सो रहे ।

बभनान के विकास का सच बयां कर रही सड़कें जिम्मेदार कुंभकरण की नींद में सो रहे ।

बभनान के विकास का सच बयां कर रही सड़कें जिम्मेदार कुंभकरण की नींद में सो रहे ।


-व्यापारियों की गुहार के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार

बस्ती।


 बस्ती जिले के बभनान कस्बे में  विकास का ढिंढोरा पीटने वालों के लिए बभनान बाजार की मुख्य सड़कें एक दशक से बयां कर रही हैं। मुख्य बाजार की हर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। व्यापारियों द्वारा कई बार गुहार लगाई गई लेकिन जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है। नगर पंचायत बभनान के 4 वार्ड मुख्य बाजार में आते हैं। वार्ड नंबर 8 बागेश्वर नगर,वार्ड नंबर 9 दीनदयाल नगर,वार्ड नंबर 10 महागौरी नगर व वार्ड नंबर 4 भगत सिंह नगर हैं।

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

 बाजार की मुख्य सड़कों को इंटरलॉकिंग से लैस किया गया। मानक विहीन इंटरलॉकिंग होने के कारण कुछ ही दिनों बाद इण्टरलाकिग सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। अब आलम यह है कि व्यापारी बार-बार सड़कों के गड्ढों को भरवाने के लिए फरियाद कर रहा है लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब जब चुनाव आता है। तब जनप्रतिनिधि विकास का दावा कर वोट ले लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। इस बाबत अधिशासी अधिकारी बभनान रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जहां भी सड़के खराब हुई है। शीघ्र ही उन्हें ठीक कराया जाएगा। 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel