प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को देने का ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को देने का ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को देने का ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप


त्रिवेदीगंज बाराबंकी - 

विकास खंड त्रिवेदीगंज के ग्राम पंचायत फतेहपुर जमरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को देने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाया है। उक्त गांव निवासी उमेश कुमार पुत्र ईश्वरदीन ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

 सरकार भले ही गांव के विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही हो लेकिन कहीं न कहीं अधिकारी और कर्मचारी एवं अन्य जिम्मेदार लोगों की मनमानी के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

जिसका उदाहरण त्रिवेदीगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत फतेहपुर जमारवा में देखा जा सकता है।उक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पर ग्रामीण उमेश कुमार ने मनमानी एवं अनियमित्ताएं बरतने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत की है। 

आरोप है कि उक्त ग्राम पंचायत के निवासी संजय पुत्र जगन एक पक्के मकान में निवास करते हैं जो की प्रधानमंत्री आवास के लालच में आकर अपना पक्का आवास तोड़ दिया है जबकि ग्राम विकास अधिकारी के जांच के दौरान पक्का आवास पाया गया। जोकि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र नहीं है।इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपात्र व्यक्ति को आवास आवंटित कर दिया गया।जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel