भू माफियाओं के हौसले बुलंद, तालाबों पर कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने बना लिए मकान

भू माफियाओं के हौसले बुलंद, तालाबों पर कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने बना लिए मकान

भू माफियाओं के हौसले बुलंद, तालाबों पर कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने बना लिए मकान


बाराबंकी। 

नगर में स्थित कई तालाबों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दिन प्रतिदिन अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय तहसील प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद है।

नगर के मोहल्ला पचघरा, काजीपुर, नालापार उत्तरी, नालापार दक्षिणी, ब्रम्हणी टोला आदि वार्डों में सरकारी तालाब की जमीनें स्थित है। बाईपास रोड के दोनो तरफ तालाब स्थित है, धीरे धीरे करके जमीनों के लालची लोगों ने तालाबों पर ही अपना अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है, और तालाब की जमीनों का रकबा मौके पर कम हो चुका है।

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

 काजीपुर में बेलहरा मार्ग पर नहर के पहले जो तालाब था उसकी जमीन पर आवासीय एवं व्यावसायिक गतिविधियां विद्मान हो चुकी है। लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है। यही नही इसी वार्ड में स्थित सैदुवा तालाब को पाट पाटकर लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए है। यही हाल नालापार दक्षिणी स्थित तालाबों का है तालाबों का एरिया धीरे धीरे कम होता जा रहा है, और इन तालाबों पर अतिक्रमणकारियों का पक्का निर्माण होता चला जा रहा है।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

मोहल्ला पचघरा में स्थित तालाब को धीरे धीरे पाटकर लोग अपने मकानों का एरिया बढाते चले जा रहे है। जिसके चलते तालाबों की परिधि संकुचित हो गई है। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक इन अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कोई नियमित अभियान नहीं चलाया जा रहा है 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जल्द ही तालाबों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel