जैदपुर विद्युत उप केंद्र के अधिकारी , कोई बड़े हादसे का कर रहे हैं इंतजार

जैदपुर विद्युत उप केंद्र के अधिकारी , कोई बड़े हादसे का कर रहे हैं इंतजार

चांदूपुर गांव में मकान के किनारे लगा जर्जर विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहा है


स्वतंत्र प्रभात- कोठी,  बाराबंकी

 क्षेत्र के चांदूपुर गांव में मकान के किनारे लगा जर्जर विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहा है इसकी शिकायत कई बार विद्युत उपकेंद्र पर करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार जैदपुर विद्युत उप केंद्र अंतर्गत चांदूपुर गांव   रहने वाले जमुना प्रसाद वर्मा के मकान से सटा विद्युत पोल काफी पुराना व जर्जर है और मकान की तरफ काफी झुका हुआ है

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

इसके अलावा विद्युत पोल झुकने के कारण विद्युत तार भी छत के नजदीक व ऊपर से निकले हैं जिसके चलते किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है पीड़ित जमुना प्रसाद ने इसकी शिकायत कई बार जैदपुर विद्युत उपकेंद्र पर की लेकिन  यही आश्वासन मिलता था कि जल्द ही आपके गांव में एलएनटी लाइन होना है उसी समय  जर्जर विद्युत पोल और विद्युत तार  बदले जाएंगे 4 दिन पूर्व गांव में एल एनटी लाइन का कार्य शुरू हुआ 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

जमुना प्रसाद ने कई बार काम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से गिडगिडाराते रहे  कि वे विद्युत पोल बदल दिया जाए पहले तो आश्वासन देते रहे इसके बाद पूरे गांव में काम समाप्त होने के बाद सभी वहां से चले गए और विद्युत पोल नहीं बदला गया जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर जर्जर विद्युत पोल हटाकर नया विद्युत पोल लगाने की मांग की लेकिन कोई भी अधिकारी हादसे वाले जर्जर विद्युत पोल बदलने की

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

तो बात छोड़ो उस पोल पर ध्यान तक नहीं दिया विद्युत विभाग के अधिकारी कोई बड़ा हादसे का इंतजार कर रहे हैं वहीं इस मामले की जानकारी जब हमारे संवाददाता  धीरेंद्र सिंह पटेल विद्युत विभाग एक्स ई एन आरएसघाट व यस डी ओ जैदपुर राजेंद्र प्रसाद से सीयूजी मोबाइल नंबर से बात करना चाहा तो दोनों लोगों का  मोबाइल रिसीव नहीं हुआ अब देखना है कि विद्युत विभाग इस पर कितनी जल्दी कदम उठाता है या बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel