
जैदपुर विद्युत उप केंद्र के अधिकारी , कोई बड़े हादसे का कर रहे हैं इंतजार
चांदूपुर गांव में मकान के किनारे लगा जर्जर विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहा है
स्वतंत्र प्रभात- कोठी, बाराबंकी
क्षेत्र के चांदूपुर गांव में मकान के किनारे लगा जर्जर विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहा है इसकी शिकायत कई बार विद्युत उपकेंद्र पर करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार जैदपुर विद्युत उप केंद्र अंतर्गत चांदूपुर गांव रहने वाले जमुना प्रसाद वर्मा के मकान से सटा विद्युत पोल काफी पुराना व जर्जर है और मकान की तरफ काफी झुका हुआ है
इसके अलावा विद्युत पोल झुकने के कारण विद्युत तार भी छत के नजदीक व ऊपर से निकले हैं जिसके चलते किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है पीड़ित जमुना प्रसाद ने इसकी शिकायत कई बार जैदपुर विद्युत उपकेंद्र पर की लेकिन यही आश्वासन मिलता था कि जल्द ही आपके गांव में एलएनटी लाइन होना है उसी समय जर्जर विद्युत पोल और विद्युत तार बदले जाएंगे 4 दिन पूर्व गांव में एल एनटी लाइन का कार्य शुरू हुआ
जमुना प्रसाद ने कई बार काम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से गिडगिडाराते रहे कि वे विद्युत पोल बदल दिया जाए पहले तो आश्वासन देते रहे इसके बाद पूरे गांव में काम समाप्त होने के बाद सभी वहां से चले गए और विद्युत पोल नहीं बदला गया जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर जर्जर विद्युत पोल हटाकर नया विद्युत पोल लगाने की मांग की लेकिन कोई भी अधिकारी हादसे वाले जर्जर विद्युत पोल बदलने की
तो बात छोड़ो उस पोल पर ध्यान तक नहीं दिया विद्युत विभाग के अधिकारी कोई बड़ा हादसे का इंतजार कर रहे हैं वहीं इस मामले की जानकारी जब हमारे संवाददाता धीरेंद्र सिंह पटेल विद्युत विभाग एक्स ई एन आरएसघाट व यस डी ओ जैदपुर राजेंद्र प्रसाद से सीयूजी मोबाइल नंबर से बात करना चाहा तो दोनों लोगों का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ अब देखना है कि विद्युत विभाग इस पर कितनी जल्दी कदम उठाता है या बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List