
पीड़ित किसानों के मुआवजा को लेकर अठारह अप्रेल को भगेसर में होगी किसान पंचायत
पीड़ित किसानों के मुआवजा को लेकर अठारह अप्रेल को भगेसर में होगी किसान पंचायत
स्वतंत्र प्रभात
संजय द्विवेदी।
कोरांव प्रयागराज।
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव डॉ बीके सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन भानु का प्रतिनिधिमंडल आज कोरांव तहसील अंतर्गत आग से किसानों की नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया तथा पीड़ित किसानों से मिलकर शासन प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की जिसमें बिलोनिया बरमदिन पाल की आग से जलकर 105 बकरियों की मौत
वही बगल में राधिका देवी विधवा का मकान जलकर खाक होना कपासी ग्राम सभा दशरथ पटेल लालमणि पटेल लाल बहादुर सिंह उदय शंकर धनेश कुमार युवराज जी पारसनाथ बिहारी लाल तथा भगेसर में हरी लाल पाल राजित राम इंद्रलाल रामरतन संत प्रसाद कमलेश कुमार दिलीप कुमार हीरालाल पाल योगेश प्रसाद रामलला छविनाथ सहित अन्य किसानों से मिलने के बाद फसलों के नुकसान का जायजा लेते हुए युवा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिन्टू चौबे ने कहा कि किसानों के मुस्कान का कीसी भी प्रकार से अधिकारियों द्वारा अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उचित मुआवजा के लिए लड़ूंगा
वही युवा मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे अधिकारियों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के नुकसान में हीला हवाली अधिकारियों को भारी पड़ेगी मंडल महासचिव केके मिश्रा ने किसानों से मिलकर उनके इस दुख घड़ी में साथ होने की बात कहीं तथा सोलह अप्रैल को आग से नूकसान हूऐ गांवों के किसानों की किसान पंचायत भगेसर में करने का ऐलान किया और कहा कि अगर सक्षम अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहे या समस्या का निदान नहीं हूआ तो पंचायत को आंदोलन का रूप दे दिया जाएगा
प्रदेश महासचिव डॉ वीके सिंह बिलोनिया में राधिका देवी कि संपूर्ण मकान जल जाने पर सांत्वना राशि देते को हुए कहा कि आज किसानों की इस दूखद घड़ी में भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के साथ है प्रसास से अपेक्षा है कि आग जनी के कारण का खुलासा करे से जिला अध्यक्ष राजू चौबे ने कहा कि किसान पंचायत के पहले आग लगने का कारण सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तथा पिडीत परिवार को मूआवजा उपलब्ध कराएं प्रसासन प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से वरिष्ठ किसान नेता राजेश पांडेय प्रकाश श्री पटेल मंगला कोल कमलेश मिश्रा नीरज सिंह एवं ब्लॉक संरक्षक शंभूनाथ शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List