टूटी पुलिया बन रही हादसे का कारण

टूटी पुलिया बन रही हादसे का कारण

टूटी पुलिया बन रही हादसे का कारण



स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर, प्रयागराज


 मुबारकपुर रोड के कुतुबपुर गांव के समीप शारदा सहायक खण्ड 39 की सौरहा माइनर की पुलिया बीते दो माह से ओवरलोड ट्रकों के कारण ध्वस्त हो गई है 

लेकिन विभाग के जिम्मेदार इससे बेखबर बने बैठे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी फूलपुर अम्बरीश कुमार बिंद को ज्ञापन के माध्यम से दिया गया है। दिन ब दिन टूटी पुलिया का दायरा बढ़ता ही जा रहा है 

लेकिन उसकी मरम्मत करने के लिए किसी के कान जूं तक नहीं रेंग रही है। बीते रविवार 27 मार्च की रात मैलहन स्थित मस्तान बाबा के मजार पर उर्स में आने जाने वाले लोगों की मोटरसाइकिलें रात के अंधेरे में गड्ढे में चली गई। जिससे कई राहगीर चोटहिल हो गए। 

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

स्थानीय लोगों ने गड्ढे में पुवाल तथा बबूल के कांटे डाल कर टूटी पुलिया के संकेत लगा दिए हैं। फिर भी लोग अनजाने में गड्ढे में गिर ही पड़ते हैं। यदि समय रहते क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मतीकरण कार्य नहीं हुआ तो बड़ी घटनाएं घटित हो सकती हैं।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल


 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel