
मां ने लगाई योगी से गुहार, अट्ठारह दिन बाद भी नही मिला गुमशुदा बच्चा
महिला ने उठाये पुलिस प्रशाशन पर सवाल, कहा अमेठी पुलिस सो रही है।
स्वतंत्र प्रभात
जगदीशपुर अमेठी-
वाह योगी सरकार,आपके राज में दिन दहाड़े मासूम बच्चा गायब हो जाता है और पुलिस प्रशाशन हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो बहुत ढिंढोरे पीटते है कि हमारे राज में तो कानून व्यवस्था बहुत ही सख्त है,अगर ऐसा है तो कहां गई आपकी कानून व्यवस्था जो एक मासूम बच्चे का पता नही लगा पाई,
ऐसी सरकार से क्या फायदा है जो एक बच्चे को उसकी मां से नही मिला पा रही है।
मा ने रो रोकर लगाई पुलिस प्रशाशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार। जानकारी के अनुसार बता दे कि ये मामला अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना अंतर्गत गांव दिछौली पोस्ट पूरबग़ाव का है।
जहां के निवासी विश्वनाथ तिवारी है जिसका 12 वर्ष का मासूम लड़का पीयूष तिवारी जो 17 सितम्बर दिन शुक्रवार को दिन-दहाड़े दोपहर 1 बजे से गायब हो गया है जिसका अभी तक कोई पता नही चला।
लगभग आज अट्ठारह दिन बीत चुके है लेकिन अमेठी पुलिस प्रशाशन हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।
परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
मासूम लापता बच्चे की मां रो रोकर योगी सरकार और प्रशाशन से न्याय की गुहार लगा रही है,कि मेरे बच्चे को खोजकर मुझ तक पहुँचा दे।
लेकिन क्या योगी सरकार और पुलिस प्रशाशन इस लाचार माँ से उसके बच्चे को मिला पाती है या नही ये तो सरकार और प्रशाशन पर निर्भर करता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List