कुछ दिनों पूर्व हुए मूसलाधार बारिश में उजड़ गया है गरीब का आशियाना, हुई घर से बेघर

कुछ दिनों पूर्व हुए मूसलाधार बारिश में उजड़ गया है गरीब का आशियाना, हुई घर से बेघर

पॉलीथिन के सहारे काट रही अपने बच्चों संग जिंदगी


स्वतंत्र प्रभात 
 


एन अंसारी 

बाँसगांव - गोरखपुर। विगत कुछ दिन पहले मूसलाधार बारिश होने के कारण विकास खण्ड कौड़ीराम क्षेत्र के  ग्राम सभा सोहगौरा में गरीब मजदूर  तेवरा देवी पत्नी महन्थ साहनी का भारी बरसात के कारण झोपड़ी गिर गया। 


किसी तरह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। मूसलाधार बारिश होने के कारण गरीब का आशियाना उजड़ गया । सोहगौरा निवासिनी तेवरा देवी पत्नी महन्थ साहनी कहती है कि हमारा घर भारी बारिश के कारण गिर गया। हम अपने बच्चों को लेकर पॉलीथिन डालकर किसी तरह गुजारा कर हैं ।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़


 तेवरा देवी ने बताया अपना दर्द बरसात तो किसी तरह बीत गयी , अब ठंड का मौसम आ रहा है। पीड़िता कैसे रहेगी अपने बच्चों को पॉलीथिन के सहारे दुख की बात तो ये है कि अभी तक उस गरीब का ग्राम प्रधान व लेखपाल या सेक्रेटरी अभी किसी ने कोई सुध नही ली ना ही कोई देखने या पूछने गया । उस पर ध्यान नही दिया गया तो ऐसे ही स्थिति बरकरार रहेगी।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel