दुर्घटना का सबब बने रोड पर बेसहारा घूम रहे जानवर
बड़ी तादाद में सड़कों पर घूमते बेसहारा जानवर राहगीरों के लिए बनते जा रहे मुसीबत, हो सकती है बड़ी दुर्घटना
स्वतंत्र प्रभात
महराजगंज। नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे पर आए दिन बेसहारा जानवरों का झुंड बड़ी तादाद में देखने को मिल रहा है। सड़कों पर घूमते बेसहारा जानवर राहगीरों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।
शाम होते ही बड़ी तादाद में छुट्टा जानवर घूमते टहलते नेशनल हाइवे रोड पर आ जाते हैं जिसका दुष्परिणाम राहगीरों को भुगतना पड़ता है। अगर जिला प्रशासन छुट्टा पशुओं को लेकर गंभीर नहीं हुआ तो इसका खामियाजा राहगीरों को जान गंवा कर भी चुकानी पड़ सकती है।
जिन बेसहारा जानवरों को गोसदन होना चाहिए वह जानवर आज दर-दर ठोकर खा रहे हैं। सरकार द्वारा छुट्टा पशुओं को लेकर तमाम इंतजाम किया गया है लेकिन नौतनवां क्षेत्र में सभी इंतजाम सिर्फ कागजों में ही दम तोड़ता नजर आ रहा है।
नौतनवां तहसील क्षेत्र के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित मिश्रौलिया व सेखुआनी सहित तमाम मुख्य चौराहों पर आए दिन सड़क पर बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। रोड पर एक साथ दर्जनों पशुओं के निकलने के कारण रोड जाम हो जाता है जिससे राहगीर आफत भरी आवागमन करने पर मजबूर हैं।
राहगीर मुख्य मार्ग छोड़कर पटरी से निकलते हैं जिससे वाहन चालकों को भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रतनपुर ब्लाक मुख्यालय व मिश्रौलिया समेत सेखुआनी मुख्य चौराहे के पास मवेशी सड़क के बीचोबीच कब्जा कर बैठे रहते हैं।
जिससे भारी वाहनों व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। बेसहारा मवेशी आए दिन दुर्घटना का कारण बनते नजर आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन समेत स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है।

Comment List