भारी बरसात एवं तेज हवा से केला किसानों को अधिक हुआ नुकसान।

भारी बरसात एवं तेज हवा से केला किसानों को अधिक हुआ नुकसान।

भारी बरसात एवं तेज हवा से केला किसानों को अधिक हुआ नुकसान।


स्वतंत्र प्रभात 
 

 सीतापुर तेज बारिश तथा तेज हवा चलने से फसलों को नुकसान होने का अनुमान है। तेज हवा से धान की फसल  गिर गयी है।  बख्शी का तालाब विकासखंड के सिंहपुर गांव के किसान बाबूलाल, जितेंद्र कुमार एवं अयोध्या प्रसाद ने बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से केला की खेती करते आ रहे हैं। इस भयंकर तबाही ने हम लोगों की पूरी की पूरी फसल चौपट हो गई है। हम लोगों ने बहुत आशा लगा रखी थी

कि इस बार अच्छी फसल है हम लोगों को अच्छी आमदनी होगी लेकिन मौसम की मार ने हम लोगों की आशाओं पर पानी फेर दिया। नगर पंचायत बक्शी का तालाब विकासखंड की किसान धीरेंद्र कुमार सिंह एवं सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अभी धान दुग्धा अवस्था में ही था जिससे अधिक नुकसान होने की संभावना है। यदि ऐसे ही निरंतर बारिश होती रही तो धान मे 50 से 70 प्रतिशत तक नुकसान होगा। सीबी गुप्ता कृषि महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  बरसात और तेज हवा के कारण मक्का, बाजरा, ज्वार, सफेद तिल एवं उड़द, धान एवं गन्ना, केला की फसल  काफी प्रभावित हुई है। 

चंद्रभानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का तालाब लखनऊ के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किसानों को सलाह दी थी जिन किसान भाइयों ने नर्सरी डाल रखी है उसको अच्छी तरह से पॉलिथीन से ऊंचा आधार बनाकर ढक दें। प्रमुख रूप से पपीता किसानों को सलाह दी जाती है कि हर स्थिति में खेत से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जिन किसानों ने धनिया,पालक, मेथी तथा सोया की बुवाई की है

जल निकास का प्रबंध करें। बहुत से किसान भाइयों के सब्जियों के मचान टूट गए हैं मौसम सही होने पर उन्हें पुनः सही करें। केला किसानों को सलाह दी जाती है की पौधों में सहारा देने के लिए मजबूत बांस का प्रयोग करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel