मूसलाधार बारिश से गिरा गरीब का कच्चा घर, बाल बाल बचे परिवारी जन,

मूसलाधार बारिश से गिरा गरीब का कच्चा घर, बाल बाल बचे परिवारी जन,

धर्म पत्नी सहित जान गवाने से बाल बाल बचे भरी बारिश में दर-दर की ठोकरें खाते रहे


स्वतंत्र प्रभात 
 

हैदरगढ़ बाराबंकी। भारी बारिश के कारण लोग हुए तबाह, किसमे कि सबसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है गरीबों को, जिन गरीबों के कच्चे मकान भारी बारिश मे ढह गये हैं, ऐसे करीब ब्यक्तियों को सर छुपाने को छत नसीब नहीं हो रही है, ऐसे गरीब व्यक्तियों के साथ शासन की घोर लापरवाही देखी जा रही है, यदि समय रहते शासन अपने कर्मचारियों से शक्ति से काम लेते तो शायद ऐसी शिकायत कभी नहीं होती,

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश मे जिला बाराबंकी हैदरगढ़ क्षेत्र ग्राम बेहटा मे ऐसा मंजर देखा गया, एक ऐसा गरीब व्यक्ति है जो अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी कच्चे घर में बिता दी जिसके पास एक बूढ़ी मां पत्नी और 3 बच्चे हैं, इस गरीब व्यक्ति का भारी बारिश के कारण कच्चा घर जमींदोज हो गया, ईश्वर की कृपा से किसी तरह छोटे-छोटे बच्चे बूढ़ी मां गरीब व्यक्ति धर्म पत्नी सहित जान गवाने से बाल बाल बचे, भरी बारिश में दर-दर की ठोकरें खाते रहे

लेकिन शासन के किसी से कर्मचारी की नजर इस गरीब पर नहीं पड़ी, किसी की कृपा से अब इस वक्त कम्पोजिट विद्यालय बेहटा स्कूल केआंगनवाड़ी कमरे में शिफ्ट हुए, इस गरीब ने प्रधान और लेखपाल से प्रधानमंत्री आवास की गोहार कई बार लगाई, लेकिन ऐसे गरीब की सुनने वाला कोई नहीं मिला, उक्त करीब व्यक्ति के साथ में बेहटा ग्राम प्रधान एवं हल्का लेखपाल की घोर लापरवाही नजर आई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel