बाढ़ पीड़ितों ने गांव मैरुण्ड करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बाढ़ पीड़ितों ने गांव मैरुण्ड करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बाढ़ पीड़ितों ने लेखपाल पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप


स्वतंत्र प्रभात 



 

रिपोर्ट सुदर्शन शुक्ल

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

सहजनवा गोरखपुर- सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुआवल कला के बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से गांव को मैरुण्ड घोषित करने की मांग किया, तथा दर्जनों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने हल्का लेखपाल पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए गांव पर प्रदर्शन किया।

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान प्रतिनिधि विजयभान ने आरोप लगाया कि आमी नदी  के बाढ़ से कुआवल कला का बीच का टोला चारो तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ था। गांव में आने वाली दोनो सड़क पानी ने डूबा हुआ था। ग्रामीण जान जोखिम में डलाकर आते जाते थे वर्तमान में भी एक सड़क पानी मे डूबा हुआ तथा अनेक घर मे पानी घुसा हुआ है,

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

गांव मैरुण्ड कराने के लिए कई बार तहसील प्रशासन से गुहार लगाया लेकिन लेखपाल ने तहसील प्रशासन को गुमराह कर बिना जांच किये ही 1998 के बाढ़ का हवाला देकर रिपोर्ट लगा दिया ।

वही लेखपाल गांव के एक व्यक्ति के इशारे पर कार्य करते है एक बार लेखपाल ने बाढ़ पीड़ितों की सूची भी मांगी थी। जिसे समय से उपलब्ध भी करा दिया गया था। लेकिन उस सूची को लेखपाल ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है, बाढ़ पीड़ितों ने गांव के बिचले कुआवल कला को मैरुण्ड घोषित करने की मांग किया है।

प्रदर्शन करने वालो में प्रधान सुखना देवी, राममिलन शर्मा ,महेंद्र पासवान ,राम आशीष, शशि कपूर, नारायण, विकास, मनरावती देवी, सुशीला देवी, धर्मशीला, ज्ञानमती देवी ,चंद्रकला, संगीता, धर्मवाती ,शिवानन्द, गोविंद अजय कुमार रामनौकर चंदन देवकृष्ण ,बबलू पासवान, सहित अनेक बाढ़ पीड़ित मौजूद थे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel